न फिल्म का टिकट, न राशन, कांग्रेस सांसद से नोट पाने को लगी है ये लाइन, देखें वीडियो

Published : Apr 11, 2024, 01:38 PM ISTUpdated : Apr 11, 2024, 01:54 PM IST
MP Manickam Tagore

सार

तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की सभा में आए लोगों को 100 रुपए दिए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु के मदुरै के विरुधुनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोगों को लाइन में खड़े देखा जा सकता है। यह लाइन किसी फिल्म के टिकट या राशन के लिए नहीं लगी है। लोग कांग्रेस सांसद से 100-100 रुपए के नोट लेने के लिए कतार में खड़े हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच 100 रुपए बांटते कैमरे में कैद हुए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इलाके के एसपी बीके अरविंद ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है। पैसे दिए जाने से पहले बुधवार को टैगोर ने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया था।

 

 

अमित मालवीय बोले-नैतिकता पर भाषण देने वाले इतना गिर गए

भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “मनिकम टैगोर राहुल गांधी के करीबी सहयोगी हैं। वह तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद हैं। इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने ने प्रचार के दौरान पैसे बांटे। यह देखकर निराशा होती है कि जो आदमी टीवी पर नैतिकता को लेकर भाषण देता है वह इतने निचले स्तर तक गिर गया है। मदुरै के एसपी ने वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि मामला सही है। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- भीड़ से मोदी बोले, जिन्हें दिख नहीं रहा सुनकर दिल भर लें, जिनमें ज्यादा ऊर्जा है वो..., लगने लगे नारे

बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। सभी सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 2019 के चुनाव में DMK के नेतृत्व वाली सेक्युलर प्रोग्रेसिव गठबंधन ने 39 में से 38 सीटों पर जीत पाई थी। सेक्युलर प्रोग्रेसिव गठबंधन में DMK के साथ कांग्रेस, वीसीके, एमडीएमके, सीपीआई, सीपीआई (एम) शामिल हैं। डीएमके ने 23 लोकसभा सीटें जीतीं थी। कांग्रेस को 8 और सीपीआई ने दो सीटें जीती थी।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा- कांग्रेसी कर रहे मेरे खिलाफ दुष्प्रचार, नहीं मिलेगी सफलता

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली