भीड़ से मोदी बोले, जिन्हें दिख नहीं रहा सुनकर दिल भर लें, जिनमें ज्यादा ऊर्जा है वो..., लगने लगे नारे

Published : Apr 11, 2024, 12:47 PM ISTUpdated : Apr 11, 2024, 01:03 PM IST
Narendra Modi rally

सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। 

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। पीएम की रैली में भारी भीड़ जुटी। लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। मंच के बगल में आगे खड़े लोगों के चलते पीछे मौजूद लोगों को पीएम नजर नहीं आ रहे थे।

रैली को संबोधित करने के दौरान नरेंद्र मोदी को अपने समर्थकों को शांत करने के लिए कई बार कहना पड़ा। इसके चलते उन्हें अपना भाषण थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। पीएम ने भीड़ में खड़े लोगों को देखकर कहा, "आप और आगे आ नहीं सकते, इसलिए जहां हैं वहां बैठ जाएं ताकि पीछे मौजूद लोगों को मैं दिख सकूं। जिन्हें मैं दिख नहीं रहा वे सुनकर दिल भर लें।" इस दौरान बहुत से लोग मोदी...मोदी... के नारे लगा रहे थे। पीएम ने कहा इन समर्थकों से कहा, "जिन लोगों में बहुत अधिक ऊर्जा भरी है उनके कहना चाहता हूं कि अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। 19 अप्रैल तक ऊर्जा बनी रहनी चाहिए। इतना सुनते ही लोग फिर से मोदी..मोदी.. के नारे लगाने लगे।"

अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है

रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है।"

उन्होंने कहा, "भाजपा की मजबूत सरकार ने 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म करने का साहस किया। तीन तलाक के खिलाफ काननू बना। महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में आरक्षण मिला। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला।"

पीएम ने कहा, "कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन, कभी लागू नहीं होता। मोदी ने ये गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया। कांग्रेस कहती थी वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड़ रुपए देंगे। मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू कर पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उनके बैंक खाते में पहुंचा दिए।"

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने अमेरिकी मैगजीन को दिया इंटरव्यू, चीन और पाकिस्तान के रिश्तों पर खुलकर रखी बात, जानें क्या कुछ कहा?

नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी। दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था। ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की। आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं।"

PREV

Recommended Stories

Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल
Dhurandhar के रहमान डकैत को देखकर याद आ गए भारत के 10 असली कुख्यात डकैत