PM मोदी ने अमेरिकी मैगजीन को दिया इंटरव्यू, चीन और पाकिस्तान के रिश्तों पर खुलकर रखी बात, जानें क्या कुछ कहा?

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी मैगजीन को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बहुत सारी जरूरी मुद्दों पर बात की।

PM मोदी का इंटरव्यू। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी मैगजीन को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बहुत सारी जरूरी मुद्दों पर बात की। न्यूयॉर्क स्थित पत्रिका न्यूजवीक के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों और क्वाड समूह सहित कई जटिल विषयों पर बात की। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध पर खुल कर बात की और अपनी राय दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले देश-विदेश के कई मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। वो इंटरव्यू के दौरान कई सारे महत्वपूर्ण मुद्दों को रेखांकित करने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे वो मुद्दो देश से जुड़ा हो या विदेश से। वो खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। प्रधानमंत्री इंटरव्यू के माध्यम से ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके विचार कितने स्पष्ट है। वो अपनी बातों में कोई भी किंतु-परंतु को जगह नहीं दे रहे है।

Latest Videos

चीन के साथ सीमा विवाद पर मोदी ने की बात

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण रिश्ते पूरी दुनिया के लिए अहम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़कर सीमा की स्थिति का समाधान किया जाना चाहिए। मेरा मानना ​​​​है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही स्थिति को तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके।

भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल हमारे दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया समेत देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे आशा और विश्वास है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से हम अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने और बनाए रखने में सक्षम होंगे।"

पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर पीएम मोदी का विचार

पाकिस्तान पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत की है।हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे। साथ में ये भी कहा कि वो उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पदभार संभालने पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने किया Tweet, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जल्द भारत आएंगे, ये है प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts