एक और आप नेता पर लटकी ईडी की तलवार, वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तारी की मांग पर कोर्ट पहुंची एजेंसी

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब एक और आप नेता के खिलाफ ईडी ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है। आप नेता पर वक्फ बोर्ड भर्ती  मामले में अनियमितता का मामला सामने आया 

Yatish Srivastava | Published : Apr 11, 2024 3:02 AM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई वरिष्ठ नेता जेल पहुंच चुके हैं। लोकसभा चुनाव सर पर है और आप अपने नेताओं को ही जेल से बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन करने में जुटी है। वहीं अब एक और आप नेता को लेकर ईडी की निगाह टेढ़ी हो गई है। दिल्ली के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान को ईडी की ओर से हाल ही में वक्फ बोर्ड मामले में दायर आरोपपत्र में आरोपी नामित किया गया था। इसे लेकर अब ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में आप विधायक के गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी करने की अपील की है।

आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ वक्फ बोर्ड मामला
राजधानी दिल्ली के आप नेता और ओखला क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ वक्फ बोर्ड भर्तियों में अनियमितता को लेकर उनपर मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाया गया है। इस मामले में ईडी की ओर से आप नेता अमानतुल्लाह को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी करने की मांग की गई है। 

पढ़ें अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, AAP पार्टी भी छोड़ी

18 अप्रैल तक ईडी को दस्तावेज जमा करने का दिया समय 
दिल्ली की एक अदालत में अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत में कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए ईडी ने समय मांगा था। सीबीआई और ईडी के विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल ने ईडी की ओर से आवेदन के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को लेकर 18 अप्रैल तक का समय दिया गया। सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट पर विचार किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक खान को ईडी की ओर से हाल में दायर आरोपपत्र में आरोपी नामित नहीं किया गया था। हांलाकि ईडी ने एक मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया और मामले में एजेंसी के समन से कथित तौर पर बचने के लिए उनके खिलाफ केस चलाने की मांग की है।

Share this article
click me!