
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दिया है।
राजीव चन्द्रशेखर ने पोस्ट किया, "कांग्रेस वर्ष 2021-22 (22-23 में मूल्यांकन) में मेरी कर योग्य आय 680 रुपए के खिलाफ अभियान चलाने की योजना बना रही है। इसलिए यहां तथ्य दे रहा हूं।
1. मैं कई वर्षों से केवल सार्वजनिक जीवन में हूं। मेरी आय केवल सांसद/मंत्री के वेतन, भत्ते और बचत/निवेश से प्राप्त ब्याज/लाभांश से होती है।
2. कोरोना महामारी के दौरान साझेदारी में घाटा होने के चलते वर्ष 2021-2022 में मेरी कर योग्य आय तेजी से कम हो गई थी।
3. सार्वजनिक जीवन में मेरा 18 साल का करियर कांग्रेसियों के कई प्रयासों के बावजूद पूरी तरह से दोष मुक्त रहा है। तिरुवंतपुरम से चुनाव लड़ने के चलते कांग्रेसी फिर से दोष लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
4. खुद कांग्रेस का परिवार संपत्तियों की चोरी करने और उसे गुप्त रूप से अपने नाम पर ट्रांसफर कराने के लिए मुकदमे का सामना कर रहा है। एक उम्मीदवार जिसे अपने अवैध आईपीएल "हितों" के लिए मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा ने खुलासे और कराधान के बारे में बात करना शुरू कर दिया है।
5. प्रगति, विकास, नौकरी, कौशल, निवेश के मुख्य मुद्दों से मतदाताओं का ध्यान भटकाने का कांग्रेस का यह प्रयास काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने अमेरिकी मैगजीन को दिया इंटरव्यू, चीन और पाकिस्तान के रिश्तों पर खुलकर रखी बात, जानें क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें- कच्चाथीवु द्वीप पर बयान दे दिग्विजय सिंह ने बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी, PM से पूछा ये सवाल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.