CBI ने FCI के DGM राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया, 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, 60 लाख बरामद

FCI द्वारा घटिया खाद्यान्न की आपूर्ति कर घोटाला करने के मामले में सीबीआई ने एफसीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। देशभर में 50 से अधिक ठिकानों पर हुई छापेमारी में 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
 

नई दिल्ली। सीबीआई ने FCI (Food Corporation of India) घोटाला मामले में बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत देशभर में 50 से अधिक जगहों पर छापा मारा। जांच एजेंसी ने एफसीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। 

राजीव मिश्रा पर एफसीआई अधिकारियों, अनाज व्यापारियों, मिलर्स और खाद्यान्न वितरकों के गठजोड़ में शामिल होने का आरोप लगा है। इस गठजोड़ पर घटिया खाद्यान्न की आपूर्ति में शामिल होने का आरोप है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 60 लाख रुपए और सोने के गहने बरामद किए हैं। सीबीआई की कार्रवाई जारी है। 

Latest Videos

एनसीपी विधायक मुश्रीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की छापेमारी 
दूसरी ओर ईडी ने महाराष्ट्र से एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मुश्रीफ से जुड़े कुछ चीनी मिलों के संचालन में अनियमितताओं के संबंध में यह कार्रवाई की गई है। मुंबई, पुणे और कोल्हापुर में स्थित परिसरों को ईडी के अधिकारियों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे छापा मारा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला: Rupay डेबिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने में खर्च होंगे 2,600 करोड़ रुपए

मुश्रीफ कोल्हापुर के कागल निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा के विधायक हैं। वह राकांपा के उपाध्यक्ष भी हैं। मुश्रीफ ने एक इंस्टाग्राम वीडियो मैसेज पोस्ट कर अपने समर्थकों से अपने रिश्तेदारों, बेटी और कुछ सहकारी चीनी मिलों के परिसरों में की जा रही कार्रवाई में बाधा नहीं डालने की अपील की। मुश्रीफ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ईडी किस मामले में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आयकर विभाग ने 2019 में उनके खिलाफ छापे मारे थे।

यह भी पढ़ें- पंजाब BJY का विरोध: 1984 के सिख दंगों के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, लुधियाना में चिपकाया पोस्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts