मुंबई: यस बैंक में लोन फ्रॉड के मामले में HDIL के प्रमोटर्स के 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

Published : Oct 09, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Oct 10, 2020, 04:25 PM IST
मुंबई: यस बैंक में लोन फ्रॉड के मामले में HDIL के प्रमोटर्स के 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

सार

यस बैंक में लोन फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने मुंबई में 10 ठिकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे में उनमें HDIL का ऑफिस, अशोक जयेश, उनके सहयोगी, राकेश और  सारंग वाधवान,  वरयाम सिंह के आवास शामिल हैं। 

मुंबई.  यस बैंक में लोन फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने मुंबई में 10 ठिकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे में उनमें HDIL का ऑफिस, अशोक जयेश, उनके सहयोगी, राकेश और  सारंग वाधवान,  वरयाम सिंह के आवास शामिल हैं। 

सीबीआई ने रियल इस्टेट फर्म हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के प्रमोटर सारंग वाधवान और राकेश वाधवान ने खिलाफ 200 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में केस दर्ज किया है। 

 


जेल में बंद हैं वाधवान
इससे पहले सितंबर में आर्थिक अपराध शाखा ने सारंग वाधवान को गिरफ्तार किया था। वाधवान को 1034 करोड़ रुपए के गोरेगांव इलाके में स्थित पत्राचाल के पुनर्विकास से जुड़े घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले वाधवान पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में जेल में बंद हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया