कैश फॉर क्वेरी केस में जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी, एथिक्स कमेटी ने लिया सबसे बड़ा फैसला

एंटी करप्शन बॉडी लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं। एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद की संसद सदस्यता खत्म करने की शिफारिश की है।

 

Mahua Moitra Case. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि एंटी करप्शन पैनल लोकपाल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद की संसद सदस्यता खत्म करने की शिफारिश की है। बीजेसी सांसद निशिकांत दूबे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मेरी शिकायत के आधार पर यह आदेश जारी हुआ है क्योंकि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए। वे बिजनेसमैन के कहने पर संसद में पीएम मोदी और बिजनेस राइवल अडानी ग्रुप के खिलाफ लगातार सवाल उठाने का काम किया।

देश की सुरक्षा के खतरा बताया

Latest Videos

सांसद निशिकांत ठाकुर ने यह भी क्लेम किया कि महुआ मोइत्रा ने संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल करने की छूट बिजनेसमैन को दी थी, यह देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीएमसी सांसद का संददीय इमेल कई बार दुबई से लॉग इन किया गया था। निशिकांत ठाकुर ने सीबीआई जांच का आदेश मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर तत्काल संस्पेंड करने का आग्रह किया है। जानकारी के लिए बता दें कि महुआ मोइत्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है और वे कई बार विवादों से घिर चुकी हैं। इससे पहले काली माता पर बयान देकर सुर्खियों में आई थीं लेकिन अब वे बुरी तरफ फंस चुकी हैं।

कौन हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लबैक में हुआ। उन्होंने कोलकाता में स्कूलिंग की। महुआ मोइत्रा अमेरिकी मल्टीनेशनल इनवेंस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन में इनवेस्टमेंट बैंकर थीं। राजनीति में आने के लिए उन्होंने साल 2009 में नौकरी छोड़ दी, उस वक्त वे लंदन में थीं। महुआ मोइत्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स माउंट होलोके कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने गणित और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। वे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

यह भी पढ़ें

'वे कितना नीचे गिरेंगे' नीतीश के बयान पर PM मोदी का हमला, जानें दूसरे नेताओं ने क्या-क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts