'वे कितना नीचे गिरेंगे' नीतीश के बयान पर PM मोदी का हमला, जानें दूसरे नेताओं ने क्या-क्या कहा?

बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार के विवादास्पद बयान पर हंगामा मचा हुआ है। पीएम मोदी ने भी मध्य प्रदेश के गुना में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश के बयान पर जमकर निशाना साधा है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 8, 2023 11:33 AM IST / Updated: Nov 08 2023, 05:04 PM IST

PM Modi on Nitish Kumar. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति सर्वेक्षण पर बयान के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसी विवादित टिप्पणी कर दी कि पूरे राजनैतिक गलियारे में बवाल मच गया। चारों तरफ से हंगामा होने के बाद नीतीश कुमार ने माफी तो मांग ली लेकिन उनका बयान चुनावी रैलियों में तैर रहा है। यह मौजूदा विधानसभा के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भी बार-बार उछाला जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली के दौरान नीतीश के बयान पर कटाक्ष किया है।

नीतीश कुमार के बयान पर क्या बोले पीएम मोदी

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में नीतीश का नाम नहीं लिया लेकिन जमकर लानत-मलानत की। पीएम ने कहा कि इंडी अलायंस के एक बहुत बड़े नेता ने सदन नें शर्मनाक बात कही। भरे सदन में माताओं-बहनों का अपमान किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि वे और कितना नीचे गिर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उस नेता के बयान पर इंडी अलायंस के किसी नेता ने कोई विरोध नहीं किया। यह घमंडिया अलायंस टीवी पर वह बयान देखकर हंस रहा होगा और देश की माताओं-बहनों के लिए ऐसी शर्मनाक बातें बोलने वालों को कोई फर्क नहीं है। पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि क्या ऐसे नेताओं का आप सम्मान कर सकते हैं।

अपर्णा यादव- मनोज तिवारी ने भी नीतीश कुमार को घेरा

बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया है। अपर्णा ने कहा कि महिला होने के नाते मुझे गुस्सा आ रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए, यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है। वहीं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनका बयान देश की महिलाओं के लिए शर्मनाक है। वे अपनी याददाश्त खो चुके हैं और तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नीतीश ने इस बयान से अपना सारा सम्मान खो दिया है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने देश की युवाशक्ति को सराहा, कहा- ‘भारत में पेटेंट एप्लिकेशन में तेजी पॉजिटिव संकेत’

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
रुलाने वाला दृश्यः 56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार में माता-पिता, पत्नी-बेटा की मौत
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया