कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर केस: पूर्व प्राचार्य हिरासत में, क्या सुलझेगी गुत्थी?

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है और पूर्व प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के परिवार ने 30 संदिग्धों के नाम बताए हैं, जिनसे सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 16, 2024 4:04 PM IST / Updated: Aug 17 2024, 12:23 AM IST

Kolkata Trainee Doctor rape and murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या मामले में सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष को हिरासत में ले लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने ने बताया कि पूर्व प्राचार्य से पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। पीड़िता के परिवार ने सीबीआई को कई संदिग्धों के नाम बताए हैं। केंद्रीय एजेंसी इन सभी 30 लोगों से पूछताछ कर सकती है।

ट्रेनी डॉक्टर के साथ रात में ड्यूटी करने वाले स्टॉफ से पूछताछ

Latest Videos

हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को दो पीजी ट्रेनी डॉक्टर और हाउस स्टाफ से पूछताछ की है। वारदात वाली रात में ये लोग पीड़िता के साथ ड्यूटी पर थे। उधर, अरेस्ट किए गए आरोपी संजय राय को सीबीआई घटनास्थल पर लेकर पहुंची। केंद्रीय एजेंसी ने सीन रिक्रिएट कराया। संजय को बंगाल पुलिस ने 9 अगस्त को ही अरेस्ट कर लिया था।

सीबीआई ने पीड़िता के परिवार से की बात

सीबीआई ने जांच के दौरान पीड़िता के परिजन से भी बातचीत की है। बातचीत के दौरान संदिग्धों के नामों पर चर्चा की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि पीड़िता के परिवार से मिलकर टीम ने संदिग्धों की लिस्ट तैयार की है। फिलहाल, टीम 30 संदिग्धों से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने बताया कि पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

9 अगस्त को मिली थी ट्रेनी डॉक्टर की लाश

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी। डॉक्टर से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। 9 अगस्त की भोर 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की गुहार: ममता बनर्जी ने की आरोपियों को फांसी की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.