दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विदेश जाने पर रोक, सीबीआई ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दिया गया है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2022 3:15 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 10:12 AM IST

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दिया है। सिसोदिया विदेश नहीं जा पाएंगे। सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। यह कार्रवाई दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में की गई है। 

सीबीआई ने दावा किया है कि एक शराब कारोबारी ने सिसोदिया के करीबी को एक करोड़ रुपए दिए। जांच एजेंसी ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में यह दावा किया है। एजेंसी ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत 17 अगस्त को दर्ज अपनी प्राथमिकी में 15 लोगों का नाम लिया है। सीबीआई ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे। 

क्या है लुक आउट सर्कुलर? 
लुक आउट सर्कुलर एक सर्कुलर है। इसे अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में वांटेड व्यक्ति देश से भाग नहीं जाए। आमतौर पर लुक आउट सर्कुलर तब जारी किया जाता है जब किसी व्यक्ति के अपने खिलाफ दर्ज किसी विशेष मामले में फरार होने का डर हो। लुक आउट सर्कुलर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात इमिग्रेशन अधिकारी के पास भेजा जाता है ताकि आरोपी को देश छोड़ने से रोका जा सके।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया नरेंद्र मोदी का वीडियो
मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में नरेंद्र मोदी सीबीआई के दुरुपयोग पर भाषण दे रहे हैं। इसके साथ ही सिसोदिया ने लिखा है, "CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को जरूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।" 

 

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा है, "आपकी सारी रेड फेल हो गई, कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?"

 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति करप्शन केस: 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज, ED से भी FIR साझा

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार देगी फ्री बिजली का विकल्प चुनने का मौका, जारी होगा मिस्ड कॉल व व्हाट्सएप नंबर

Read more Articles on
Share this article
click me!