दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के 'नए घर' मामले की कमान अब CBI के हाथ, जानें आगे क्या होगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की लागत से दिल्ली में अपने लिए नया घर तैयार किया है। इस घर को बनाने के लिए कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं।

 

Arvind Kejriwal New Home. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नए घर वाले मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। अब नए घर के निर्माण में हुई धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। उधर, दूसरी तरफ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार केजरीवाल के नए घर को तोड़ देना चाहती है। जो भी हो लेकिन अब जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने अपनी ईमानदारी से घर बनाया है या किसी तरह कि वित्तीय अनियमितता की गई है।

CBI करेगी अरविंद केजरीवाल के घर की जांच

Latest Videos

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के निर्माण में निविदा नियमों के उल्लंघन सहित कई अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह जांच दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ दायर की गई है। यदि पूछताछ में पर्याप्त विवरण सामने आता है तो एजेंसी आरसी या नियमित मामला दर्ज कर सकती है। सीबीआई ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर दस्तावेजों की प्रतियों की मांग की है। इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा भवन में बदलाव की मंजूरी के रिकॉर्ड भी शामिल हैं। एजेंसी ने भवन योजना के रिकॉर्ड से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बिल्डिंग के फर्श पर संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है। ताज्जुब की बात है कि सारा काम सरकारी ठेकेदारों के माध्यम से किया गया है। यही विवाद का मेन इश्यू है कि सरकारी ठेकेदारों ने कैसे केजरीवाल के घर का निर्माण कर दिया। इनका भुगतान भी दिल्ली सरकार द्वारा किए जाने का आरोप है।

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा है

सीबीआई जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी इस घर को पूरी तरह से नष्ट करने करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। पार्टी ने कहा कि अब तक बीजेपी ने केजरीवाल जी के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दायर किए हैं। उनमें कुछ भी सामने नहीं आया और न ही कुछ निकलेगा। बीजेपी कितनी भी जांच कर ले लेकिन अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हितों के लिए लड़ते रहेंगे। केजरीवाल ने शपथ ली है कि वह भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाएंगे और वह इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

सीबीआई जांच के बाद की राजनीति

माना जा रहा है कि सीबीआई की प्रारंभिक जांच के बाद आप और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक का दौर शुरू हो जाएगा। दोनों पार्टियां हर दिन राजनीतिक और व्यक्तिगत आरोप लगाएंगे। बीते जुलाई में जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बाढ़ से जूझ रही थी तब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर तीखा हमला किया था। तब उन पर अपनी ज़िम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया गया था। बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रदूषण सहित शराब घोटाले के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। वह कब समझेंगे कि उनकी अपनी जिम्मेदारियां हैं? जो लोग दिल्ली को पेरिस बनाना चाहते थे वे अब भाग रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: PM मोदी ने विपक्ष को चौतरफा घेरा, कहा-'महिला स्कीमों का उड़ाया गया मजाक'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा