सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में नारी शक्कि वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान वे विपक्षी दलों पर हमलावर रहे और विरोधियों की नियत पर सवाल उठाए।

PM Modi Vadodara Rally. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मैंने महिला अधिकारों की आवाज उठाई, तब-तब विपक्ष ने मजाक बनाने की कोशिश की है। कहा कि यदि विपक्षी पार्टियां महिलाओं के हक के बारे में जरा भी चिंतित रहतीं तो यह विधेयक कई साल पहले ही आ चुका होता लेकिन उन्होंने कभी गंभीरता नहीं दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित करने का काम किया। आज जब हमारी सरकार ने बिल पास करा दिया तो इसका क्रेडिट लेने के लिए तमाम तरह के झूठ जनता के सामने परोसे जा रहे हैं।

महिलाओं की बात की तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कहा कि हमने जब पहले कार्यकाल में महिलाओं, माताओं और बहनों के लिए उज्जवला योजना शुरू की तो इसी विपक्ष ने मजाक उड़ाया। हमने जब घर-घर शौचालय बनाने के अभियान की शुरूआत की तब भी विपक्ष ने मजाक बनाया। लेकिन आज पूरी दुनिया इन दोनों अभियानों की सफलता से अभिभूत है। केंद्र सरकार ने अपनी हर स्कीम में महिलाओं को आगे रखने का प्रयास किया है। हमने महिलाओं के लिए जनधन योजना शुरू की तो विपक्ष ने कहा कि किसी के पास ही नहीं है, कोई खाता नहीं चलेगा। लेकिन आज जनधन खाते में इतना पैसा जमा हो चुका है कि किसी छोटे देश की अर्थव्यवस्था संभल सकती है।

 

 

तीन तलाक पर किया गया झूठा प्रचार

पीएम मोदी यही नहीं रूके और उन्होंने तीन तलाके मुद्दे पर भी विपक्ष को आईना दिखाने का काम किया। पीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर काम शुरू किया तो विपक्ष को राजनैतिक नफा-नुकसान की चिंता होने लगी। उन्हें मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की चिंता कभी नहीं हुई। जब हमने तीन तलाक कानूल लाने की कोशिश की तो यही विपक्ष विरोध करने लगा। इससे साफ जाहिर है कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती हैं।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की शॉकिंग धमकी, कहा-'यह वर्ल्ड टेरर कप होने वाला है'