आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर CBI रेड: शाहरूख खान के बेटे से ड्रग्स केस में 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप

समीर वानखेड़े के ठिकानों पर रेड कर रही सीबीआई ने बताया कि पूर्व एनसीबी अधिकारी ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को न फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। समीर के एक साथी ने इस मामले में कथित तौर पर 50 लाख रुपए लिए थे।

Aryan Khan Cruise Drugs case: आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी मुंबई के चर्चित पूर्व चीफ समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। शुक्रवार को सीबीआई ने समीर वानखेड़े के आवास पर रेड किया। आर्यन खान, बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे हैं। आरोप है कि समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। समीर के एक साथी ने 25 लाख रुपये लिए भी थे।

25 करोड़ रुपये दोगे तो नहीं फंसाएंगे...

Latest Videos

समीर वानखेड़े के ठिकानों पर रेड कर रही सीबीआई ने बताया कि पूर्व एनसीबी अधिकारी ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को न फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। समीर के एक साथी ने इस मामले में कथित तौर पर 50 लाख रुपए लिए थे। सीबीआई ने समीर वानखेड़े सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

29 ठिकानों पर सीबीआई ने किया रेड

सीबीआई ने पूर्व एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े सहित चार लोगों पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दिया। रिश्वत कांड में सीबीआई ने इन लोगों के 29 ठिकानों पर रेड किया है। यह रेड मुंबई, दिल्ली, रांची, कानपुर के अलावा अन्य कई शहरों में हुई है।

आर्यन खान की गिरफ्तारी बेहद चर्चित व विवादित रही थी

समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को एक क्रूज पर से फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया था। एनसीबी ने दावा किया कि मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। यहां से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी। इस गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन एनसीबी आफिसर समीर वानखेड़े विवादों के केंद्र में रहे।

करीब एक महीना जेल में काटनी पड़ी थी आर्यन को

गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को 26 दिनों तक पुलिस कस्टडी और आर्थर जेल में बितानी पड़ी थी। आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने बेल दे दिया था। 28 अक्टूबर को आर्यन को बेल पर रिहा कर दिया गया था। इसी मामले में अरेस्ट अरबाज मर्चेंट ने कोर्ट में गवाही दी थी कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं था।

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह से हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत पेश कीजिए…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM