महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाना पायलट को महंगा पड़ा: एयर इंडिया ने किया 3 महीने के लिए सस्पेंड, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

Published : May 12, 2023, 06:52 PM ISTUpdated : May 12, 2023, 08:28 PM IST
Air India Biggest Deal

सार

फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को पायलट ने कॉकपिट में एंट्री दे दी थी। महिला मित्र कॉकपिट में ही रही थी। शिकायत होने पर डीजीसीए ने जांच का आदेश दिया था।

DGCA fine on Air India: दुबई से दिल्ली की फ्लाइट के दौरान पायलट को अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री देना और बैठाना महंगा पड़ गया है। पायलट पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उसे तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, डीजीसीए ने एयर इंडिया पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है।

फरवरी की है घटना

फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को पायलट ने कॉकपिट में एंट्री दे दी थी। महिला मित्र कॉकपिट में ही रही थी। शिकायत होने पर डीजीसीए ने जांच का आदेश दिया था। जांच में डीजीसीए ने पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक  कार्रवाई की है। इसके अलावा एयर इंडिया को भी इस लापरवाही में दोषी माना था। डीजीसीए ने को-पायलट को भी चेतावनी दी है।

क्या कहा डीजीसीए ने ?

एयर इंडिया पर कार्रवाई के बाबत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, "फ्लाइट के कमांडिंग पायलट ने डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन करते हुए यात्री के रूप में यात्रा कर रही एयर इंडिया के एक कर्मचारी को क्रूज के दौरान कॉकपिट में प्रवेश की अनुमति दी।" डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया ने सुरक्षा संवेदनशीलता का उल्लंघन होने के बावजूद त्वरित एक्शन नहीं लिया। एयर इंडिया पर मामले में लापरवाही बरतने और प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर 30 लाख रुपये जुर्माना किया गया है।

अधिकार का दुरुपयोग करने पर पायलट सस्पेंड

विमान नियम 1937 के तहत अपने अधिकार के दुरुपयोग और लागू DGCA नियमों के उल्लंघन की अनुमति देने के लिए पायलट लाइसेंस को तीन महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। डीजीसीए ने कहा कि उल्लंघन को रोकने में मुखर नहीं होने के लिए सह-पायलट को चेतावनी दी गई है। दरअसल, अनाधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और ऐसा कोई भी प्रवेश नियमों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह से हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत पेश कीजिए…

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर