महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाना पायलट को महंगा पड़ा: एयर इंडिया ने किया 3 महीने के लिए सस्पेंड, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को पायलट ने कॉकपिट में एंट्री दे दी थी। महिला मित्र कॉकपिट में ही रही थी। शिकायत होने पर डीजीसीए ने जांच का आदेश दिया था।

DGCA fine on Air India: दुबई से दिल्ली की फ्लाइट के दौरान पायलट को अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री देना और बैठाना महंगा पड़ गया है। पायलट पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उसे तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, डीजीसीए ने एयर इंडिया पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है।

फरवरी की है घटना

Latest Videos

फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को पायलट ने कॉकपिट में एंट्री दे दी थी। महिला मित्र कॉकपिट में ही रही थी। शिकायत होने पर डीजीसीए ने जांच का आदेश दिया था। जांच में डीजीसीए ने पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक  कार्रवाई की है। इसके अलावा एयर इंडिया को भी इस लापरवाही में दोषी माना था। डीजीसीए ने को-पायलट को भी चेतावनी दी है।

क्या कहा डीजीसीए ने ?

एयर इंडिया पर कार्रवाई के बाबत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, "फ्लाइट के कमांडिंग पायलट ने डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन करते हुए यात्री के रूप में यात्रा कर रही एयर इंडिया के एक कर्मचारी को क्रूज के दौरान कॉकपिट में प्रवेश की अनुमति दी।" डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया ने सुरक्षा संवेदनशीलता का उल्लंघन होने के बावजूद त्वरित एक्शन नहीं लिया। एयर इंडिया पर मामले में लापरवाही बरतने और प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर 30 लाख रुपये जुर्माना किया गया है।

अधिकार का दुरुपयोग करने पर पायलट सस्पेंड

विमान नियम 1937 के तहत अपने अधिकार के दुरुपयोग और लागू DGCA नियमों के उल्लंघन की अनुमति देने के लिए पायलट लाइसेंस को तीन महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। डीजीसीए ने कहा कि उल्लंघन को रोकने में मुखर नहीं होने के लिए सह-पायलट को चेतावनी दी गई है। दरअसल, अनाधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और ऐसा कोई भी प्रवेश नियमों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह से हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत पेश कीजिए…

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा