कर्नाटक चुनाव 2023: रिजल्ट आने से पहले ही किंगमेकर की तरह बात करने लगे JD(S) के नेता, तनवीर अहमद बोले- पहले से तय है किसके साथ करना है गठबंधन

Published : May 12, 2023, 02:18 PM ISTUpdated : May 12, 2023, 02:32 PM IST
HD Kumaraswamy

सार

जनता दल (सेक्युलर) के नेता तनवीर अहमद ने कहा है कि किस पार्टी के साथ गठबंधन करना है इसका फैसला पहले ही हो गया है। एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया था कि दोनों राष्ट्रीय दलों यानी भाजपा और कांग्रेस को चुनाव के बाद उनके दरवाजे पर आना होगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) का रिजल्ट आने से पहले ही जनता दल (सेक्युलर) JD(S) के नेता किंगमेकर की तरह बात करने लगे हैं।

दरअसल, कई एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से पिछड़ता दिखाया गया है। ऐसा होने पर सरकार बनाने के लिए JD(S) का समर्थन जरूरी हो सकता है। JD(S) के नेता तनवीर अहमद ने कहा है कि किस पार्टी के साथ गठबंधन करना है इसका फैसला पहले ही हो गया है।

एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया था भाजपा और कांग्रेस को आना होगा हमारे दरवाजे पर
कहा जा रहा है कि भाजपा या कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलने पर कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी न सिर्फ किंगमेकर बनने जा रहे हैं बल्कि उनका 'किंग' बनना भी तय है। चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से पहले ही कुमारस्वामी ने दावा किया था कि दोनों राष्ट्रीय दलों यानी भाजपा और कांग्रेस को चुनाव के बाद उनके दरवाजे पर आना होगा। इस बीच ऐसी खबर मिल रही है कि पार्टी कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिलने के बाद JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी सिंगापुर जा रहे हैं। वह सिंगापुर से ही राष्ट्रीय दलों के साथ बातचीत मैनेज करेंगे।

तनवीर अहमद बोले- पहले से तय है किसके साथ बनाना है सरकार
जद(एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीनियर नेता तनवीर अहमद ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए उनकी पार्टी से बात करने की कोशिश कर रही हैं। तनवीर अहमद ने कहा, "हम पहले ही तय कर चुके हैं कि किसके साथ सरकार बनाना है। उचित समय आने पर हम जनता के सामने इसकी घोषणा करेंगे।"

बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों के लिए एक चरण में हुए चुनाव के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। 13 मई को वोटों की गिनती होगी और नतीजे आएंगे। यहां बहुमत का आंकड़ा 113 है। 2018 में कर्नाटक में हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली थी।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम