दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रही SIT, सीलबंद लिफाफे में दाखिल की रिपोर्ट

Published : May 12, 2023, 02:03 PM ISTUpdated : May 12, 2023, 02:57 PM IST
Brij Bhushan Singh

सार

WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को कोर्ट को दी। इसके साथ ही सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट भी दाखिल किया।

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।

इस मामले में पहलवानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली के एक कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी।

पुलिस ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के कोर्ट में पुलिस ने यह जानकारी दी। कोर्ट ने पहले पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली पुलिस की ओर कोर्ट में पेश हुए सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने SIT का गठन किया है। SIT मामले की जांच करेगी।

सीलबंद लिफाफे में फाइल की स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस की ओर कोर्ट में पेश हुए सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने SIT का गठन किया है। SIT मामले की जांच करेगी। मामले में स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में फाइल कर दी गई है। अतुल श्रीवास्तव ने अनुरोध किया कि मामले की प्रकृति को देखते हुए रिपोर्ट को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

SIT ने दर्ज किया बृजभूषण सिंह का बयान

दिल्ली पुलिस की SIT में 6 अधिकारी हैं। इनमें चार महिला हैं। SIT ने बृजभूषण सिंह का बयान रिकॉर्ड किया है। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वह अपने बचाव में ठोस सबूत पेश कर सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर