कब होगी बर्फबारी, कब आएगा तूफान, एक क्लिक में जान पाएंगे चीन से लगी सीमा पर तैनात जवान, करेंगे इस App का इस्तेमाल

चीन से लगी सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान अनुमान ऐप (Anuman app) की मदद से जान पाएंगे कि मौसम की क्या स्थिति है। कब तूफान आएगा और कब बर्फबारी होगी। इस ऐप को 19 मई को लॉन्च किया जाएगा।

 

नई दिल्ली। चीन से लगी सीमा पर तैनात जवानों को अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह इलाका दुनिया में सबसे कठोर मौसम वाले इलाकों में शामिल है। यहां कब मौसम खराब हो जाए कहा नहीं जा सकता। इसके चलते यहां तैनात जवानों के लिए मौसम की सही जानकारी बेहद जरूरी है।

इसे देखते हुए भारतीय सेना ने अपने जवानों को अनुमान ऐप (Anuman app) की सुविधा देने का फैसला किया है। इससे जवान एक क्लिक में जान पाएंगे कि कब बर्फबारी होने वाली है और कब तूफान आएगा। इस ऐप को 19 मई को लॉन्च किया जाएगा।

Latest Videos

जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लॉन्च करेंगे ऐप
भारतीय सेना के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ऐप लॉन्च करेंगे। ऐप को नेशनल सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्टिंग (NCMRWF) के सहयोग से विकसित किया गया है। भारतीय सेना और NCMRWF ने पिछले साल 24 नवंबर को इसके लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए थे।

आर्टिलरी इकाइयों को ऐप से मिलेगी मदद
यह ऐप सीमा पर तैनात जवानों के लिए बड़े काम का साबित होगा। इससे कमांडरों को मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी मिलेगी, जिससे वे योजनाएं बना पाएंगे। इससे सैन्य संचालन में सुविधा मिलेगी। आर्टिलरी इकाइयां ऐप की मदद से इस बात का पता लगाएंगी कि फायरिंग के लिए तोपों को कहां लगाया जाना चाहिए। तोप से दागे गए गोले सटीक निशाना लगाएं इसके लिए बहुत से फैक्टर को ध्यान में रखना होता है, जैसे हवा की रफ्तार, मौसम और ऊंचाई। ऐप से हवा की रफ्तार और मौसम की सही जानकारी मिलेगी, जिससे सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि सेना 2023 को 'परिवर्तन के वर्ष' के रूप में मना रही है। इस साल सेना टेक्नोलॉजी से संबंधी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इनमें बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम, आर्मी के लिए सिचुएशन अवेयरनेस मॉड्यूल, एंटरप्राइज-क्लास जीआईएस प्लेटफॉर्म पर सिचुएशनल रिपोर्टिंग, प्रोजेक्ट अवागट और प्रोजेक्ट इंद्र शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना