LoC पर पाकिस्तान की हरकत: खुद के घर में आग लगी है, पड़ोसी का घर जलाने की कोशिश में जुटी पाक सेना?

पाकिस्तान में क्या हालात (Pakistan Crisis) हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। देश में जगह-जगह बवाल, प्रदर्शन, आगजनी, गोलीबारी के बीच राजनैतिक अस्थिरता (Political Unrest) का माहौल है।

 

Pakistan LoC launchpads. पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई के बीच बीते 48 घंटों में पाकिस्तान की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। किसी भी देश में ऐसे हालात होंगे, तो वह पहले अपने देश की चिंता करेगा। लेकिन पाकिस्तानी आर्मी ऐसे हालात में भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है। इस सूचना के बाद कि पाकिस्तानी आर्मी एलओसी के पार कई आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में है, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इस बाबत अब बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

पाकिस्तान सेना की हरकत से अलर्ट भारत

Latest Videos

भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के आंतरिक हालात के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को स्पांसर करने में कमी नहीं कर रहा है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार एलओसी के पार लांचपैड्स से काफी संख्या में आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने की कोशिक पाकिस्तान आर्मी कर रही है। यह हरकत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस बात को सही साबित करता है, जब उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पाकिस्तान ने आतंकवाद को पालना-पोषना कम नहीं किया था बल्कि वे और सक्रियता से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। यही काम पाकिस्तानी आर्मी इ वक्त करने की फिराक में है।

10-20 के ग्रुप में घुसपैठ की कोशिश में आतंकी

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी जानकारी मिली है कि एलओसी के लांचपैंड्स से 10-20 की संख्या में आतंकियों के कई ग्रुप भारत में घुसपैठ की तैयारी में लगे हैं। यह लांचपैड्स नीलम घाटी, लीपा घाटी और झेलम घाटी में हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकर पर पैनी नजर रख रही है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की कोशिश है कि 23 और 24 मई को होने वाली जी20 मीटिंग को डिस्टर्ब किया जाए। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की सक्रियता से भारतीय सेना अलर्ट है और उनकी हर कोशिश को नेस्तानाबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल सहित बांग्लादेश और म्यांमार में कहर बरपा सकता है तूफान मोचा, 175km प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं हवाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk