4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में हुए शामिल

Published : May 12, 2023, 11:23 AM IST
PM Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे हैं। वह राजधानी गांधीनगर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए। पीएम आज राज्य के लोगों को 4,400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे हैं। वह राजधानी गांधीनगर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए। यह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन है।

महात्मा मंदिर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी 4,400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का दौरा करेंगे। नरेंद्र मोदी गांधीनगर में 2,450 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें नगर विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

नरेंद्र मोदी 19,000 परिवारों का कराएंगे गृह प्रवेश

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण और शहरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह 19,000 परिवारों का गृह प्रवेश कराएंगे। पीएम लाभार्थियों को उनके घर की चाबी देंगे। इन घरों को बनाने में करीब 1,950 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?