
UCO Bank IMPS Scam: सीबीआई ने बुधवार को बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र, राजस्थान के 67 लोकेशन्स पर रेड किया है। रेड सात शहरों में किया गया। यह रेड यूको बैंक आईएमपीएस स्कैम से जुड़ी थी। रेड के दौरान व्यापक पैमाने पर डॉक्यूमेंट्स और साक्ष्य जब्त करने का दावा किया गया है। 43 डिजिटल डिवाइस को सीज़ किया गया है जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
सीबीआई ने बताया कि आईएमपीएस स्कैम, 820 करोड़ रुपये के यूको बैंक के कई बैंक अकाउंट्स से जुड़ा हुआ है। रेड के दौरान करीब 130 डॉक्यूमेंट्स और साक्ष्य यूको बैंक और आईडीएफसी बैंक से जुड़े सीज़ किए गए हैं। सीबीआई ने बताया कि आईडीएफसी और यूको बैंक से जुड़े 130 डॉक्यूमेंट्स के अलावा 43 डिजिटल डिवाइस जिसमें 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्कऔर एक इंटरनेट डोंगल है, को सीज किया गया है। इन सभी डिवाइसस को फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। रेड के दौरान 30 संदिग्धों की भी जांच-पड़ताल की गई।
इन शहरों में सीबीआई ने किया था रेड
यूको बैंक आईएमपीएस स्कैम की जांच कर रही सीबीआई ने महाराष्ट्र के पुणे, राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागोर, बारमेर, फलोड़ी में रेड किया है। सीबीआई ने बताया कि यह रेड राजस्थान और महाराष्ट्र में उन लोगों पर केंद्रित था जिन्होंने पैसे प्राप्त किए और बैंकों को वापस करने की बजाय उसे निकाल लिया। प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले दिसंबर 2023 में कोलकाता और मैंगलोर में निजी व्यक्तियों और यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।
क्या है यूको बैंक आईएमपीएस स्कैम?
दरअसल, यूको बैंक से पिछले साल 2023 में 10 नवम्बर से 13 नवम्बर के बीच 8,53,049 रुपये से अधिक IMPS (तत्काल भुगतान प्रणाली) से लेनदेन संदेह के घेरे में है। सात निजी बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों से शुरू किए गए आईएमपीएस लेनदेन को 41,000 से अधिक यूको बैंक खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से पोस्ट किया गया था। करीब 820 करोड़ रुपये मूल बैंकों से वास्तविक डेबिट किए बिना यूको बैंक खातों में जमा किए गए थे।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.