जेडीयू नेता ललन सिंह यह क्या बोल गए? कहा- 'तेजस्वी जी को घोषणा पत्र में बताना चाहिए कितने लोगों की जमीन हड़पी'

एक तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में पूछताछ के समन भेजा है। वहीं दूसरी तरफ अब सहयोगी पार्टी के नेता भी तेजस्वी यादव पर ही हमला कर रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 11, 2023 6:45 AM IST / Updated: Mar 11 2023, 12:31 PM IST

Land For Job Bihar. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजीस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन भेजा है। वहीं सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि- तेजस्वी जी को अपने घोषणा पत्र में यह ऐलान करना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों की जमीनें हड़पी हैं। ललन सिंह ने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि टिकट बेचकर कितनी संपत्ति हासिल की है। यह वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।

2 घंटे में ही बदले ललन सिंह के सुर?

Latest Videos

इससे कुछ ही देर पहले ललन सिंह ने ट्वीट किया कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। ललन सिंह यही नहीं रूके और लिखा कि अरे भाई...! साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोते कुछ भी कर सकते हैं। गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं। अखबार कहता है कि 'एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है'... जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन खैर पालतू तोते अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं, अघोषित आपातकाल जो है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा। दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा।

 

 

दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों के दिल्ली-एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई सहित कुल दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार रागिनी यादव, चंदा यादव, हेमा यादव, नवदीप सरदाना, प्रवीण जैन, एके इंफोसिस्टम, ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड सहित कई संस्थानों पर छापे मारे हैं।

यह भी पढ़ें

केंद्र ने पंजाबी भाषा के 6 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए, खालिस्तान समर्थक कंटेंट की वजह से हुई कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया