केसीआर की बेटी कविता से दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ, 10 प्वाइंट में समझें क्या हैं इसके मायने

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से ईडी पूछताछ करेगी। यह पूछताछ शराब नीति मामले से जुड़ी है। इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

Liquor Policy Case. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की लीडर के. कविता से ईडी पूछताछ करेगी। ईडी की यह पूछताछ दिल्ली शराब नीति मामले से जुडी है जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल जा चुके हैं। अब यह मामला तेलंगाना तक पहुंच चुका है और राजनीति में भूचाल की स्थिति बनी हुई है। आइए 10 प्वाइंट्स में समझते हैं कि क्या है यह पूरा मामला और क्यों कविता से पूछताछ हो रही है।

  1. मंगलवार को कविता ने ईडी अधिकारियों से मुलाकात की थी और पूछताछ को टालने के लिए कहा था, जिस पर अधिकारी सहमत हुए। दरअसल, कविता इस वक्त दिल्ली में ही महिला रिजर्वेशन बिल को लेकर भूख हड़ताल कर रही हैं।
  2. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही ईडी की कस्टडी में हैं। उन्हें पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में घोटाले का आरोप लगा है।
  3. सेंट्रल एजेंसीज की जांच में दिल्ली शराब नीति को लेकर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया गया है जिसमें बिजनेसमैन से लेकर मिडिलमैन और राजनेता भी शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने इस नेटवर्क को साउथ ग्रुप नाम दिया है।
  4. ईडी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने बिना किसी कंसल्टेशन के दिल्ली शराब नीति मामले में नियमों को बदला जिसका फायदा साउथ ग्रुप की कंपनियों को सीधे तौर पर पहुंचा है। जांच में पूछताछ का दायरा दक्षिण राज्यों तक इसी वजह से पहुंचा है।
  5. साउथ ग्रुप के इसी नेटवर्क की रडार में कविता भी आई हैं। कविता के पिता के चंद्रशेखर राव जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, वे इस वक्त केंद्र सरकार के प्रमुख विपक्षी हैं। उन्होंने पहले भी यह आरोप लगाया है कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है।
  6. कविता ने भी कहा कि भारत में ईडी के नोटिस और नरेंद्र मोदी के नोटिस में कोई अंतर नहीं है। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां यह प्रैक्टिस की जाती है। चुनावी राज्यों में पीएम के पहुंचने से पहले ईडी पहुंच जाती है। ऐसे में विपक्ष क्या करे। वह या तो सुप्रीम कोर्ट जाए या फिर जनता की अदालत में जाए।
  7. कविता के भाई और तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां ईडी कविता से पूछताछ करने वाली है।
  8. केसीआर ने कहा है कि पार्टी के नेता बीजेपी के इस काम का विरोध करेंगे, जो केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरपयोग करके विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। केसीआर ने कहा कि हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब बीजेपी को देश की सत्ता से बाहर नहीं कर देते।
  9. 44 साल की कविता ने कहा कि उनके पिता और हमारे लीडर केसीआर को परेशान करने के लिए बीजेपी यह हथकंडा अपना रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि केसीआर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं और कुछ ही महीनों में तेलंगाना विधानसभा के चुनाव होने हैं।
  10. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की एक अदालत में सिसोदिया मामले की सुनवाई की गई, जहां उनके वकील ने ईडी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारी अब फैशन बनता जा रहा है। सिसोदिया के वकील दया कृष्णा ने कहा कि यह सही वक्त है कि कोर्ट इस पर ध्यान दे।

यह भी पढ़ें

Latest Videos

'विश्वकर्मा कौशल सम्मान' पर वीडियो कांफ्रेंसिंग: पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!