सुशांत सुबह 4 बजे तक जागते थे, लेकिन मौत से पहले वाली रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई..पड़ोसी का खुलासा

सीबीआई की टीम सात गाड़ियों में सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं। सीबीआई की टीम दोपहर 2.25 बजे पहुंची।

मुंबई. सीबीआई की टीम सात गाड़ियों में सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं। सीबीआई की टीम दोपहर 2.25 बजे पहुंची। 

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई और एफएसएल की 15 लोगों की टीम सुशांत सिंह के घर पहुंची। इनके साथ 3 चश्मदीद भी साथ में हैं। सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश और नीरज हैं। 

Latest Videos

सुशांत के घर कोई पार्टी नहीं हुई, 13 जून की रात लाइट जल्दी बंद हो गई थी

"13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत के घर की लाइट 10.30 से पौने ग्यारह बचे के बीच बंद थी। मीडिया में जो कहा जा रहा है कि उस दिन पार्टी थी, तो मैं बता दूं कि उस दिन कोई पार्टी नहीं थी। उन्होंने बताया कि सुशांत सुबह 4 से 5 बजे तक जागा करता था। तब तक घर की लाइट जलती थी।"
 

सुशांत की डेडबॉडी का डमी ले जाया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के डेडबॉडी का डमी ले गई है। इस डमी के जरिए ही सीबीआई सीन को री-क्रिएट कर रही है। 

 

आसपास के दो तीन फ्लैट की वीडियो रिकॉर्डिंग

सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट सहित उसके आस-पास के दो तीन फ्लैट की भी रिकॉर्डिंग की जा रही है। बता दें कि 22 अगस्त की सुबह सीबीआई की टीम कूपर हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था।  


 
 

कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का बयान लिया गया

सीबीआई की टीम ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का बयान लिया और पूछा कि सुशांत का पोस्टमार्ट करने की इतनी जल्दी क्यों थी? तब डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें पुलिस ने कहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज