सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार पांचवे दिन भी पूछताछ कर रही है। मंगलवार को सीबीआई किसी भी वक्त पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने 24 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है, जो रिया से पूछे जाएंगे।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार पांचवे दिन भी पूछताछ कर रही है। मंगलवार को सीबीआई किसी भी वक्त पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने 24 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है, जो रिया से पूछे जाएंगे।
सीबीआई करेगी साइकॉलिजकल ऑटोप्सी
सुशांत केस में अब सीबीआई सुशांत के दिमाग का पोस्टमार्टम करने की तैयारी कर रही है, जिससे पता लगाया जाएगा कि आखिर सुशांत की मानसिक स्थिति कैस थी। इससे पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली के बुराड़ी केस में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी हुई थी। सुशांत के लिखे नोट्स किताब, व्हाट्सएप मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट का सीबीआई फोरेंसिक टीम अध्ययन करेगी।
- सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई मंगलवार को दूसरी बार सैमुअल मिरांडा से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर दिया है, हालांकि सोमवार को उसके वकील ने कहा कि इस संबंध में कोई समन नहीं मिला है।
सीबीआई सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी उसके रसोइए नीरज सिंह और दीपेश सावंत से मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है।