1 जून को सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। कोविड के कारण अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद बोर्ड अब परीक्षार्थियों के प्रमोशन के लिए मानक तय करने में जुटा हुआ है। दो सप्ताह में एक्सपर्ट पैनल छात्रों के प्रमोशन के लिए नियम बना देगा। इसी आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा। प्रमोशन प्राॅसेस से अगर कोई विद्यार्थी असंतुष्ट होगा तो स्थितियां सामान्य होने पर उसको री-एग्जाम छूट होगी।
यूनिवर्सिटी इंट्रेंस एग्जाम के पहले आ जाएगा रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दो सप्ताह में एक्सपर्ट पैनल 12वीं के छात्रों के प्रमोशन के लिए नियम बना देगा। इसी आधार पर सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12वीं के रिजल्ट यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं के पहले ही घोषित कर दिए जाएंगे।
अगर किसी परीक्षार्थी को रिजल्ट से आपत्ति तो दे सकेगा परीक्षा
12वीं बोर्ड में प्रमोट किए गए परीक्षार्थियों में अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट से आपत्ति है तो वह कोविड के बाद फिर परीक्षा दे सकेगा।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कैंसिल की गई थी परीक्षा
1 जून को सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। कोविड के कारण अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 20300 स्कूल हैं, विदेशों में 220 स्कूल
सीबीएसई से पूरे देश में 20300 स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और निजी स्कूल भी शामिल हैं। इसके अलावा 28 देशों में करीब 220 सीबीएसई मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल स्कूल हैं।