संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

Published : Jan 05, 2021, 05:32 PM ISTUpdated : Jan 26, 2021, 01:23 PM IST
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

सार

केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सत्र के दौरान सभी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सत्र के प्रारंभ पर अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा।

नई दिल्ली. संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने सिफारिश की है कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो और 8 अप्रैल को खत्म हो। समिति की सिफारिश के अनुसार, बजट सत्र का भाग- 1, 29 जनवरी से 15 फरवरी तक हो। भाग- 2,  8 मार्च से 8 अप्रैल तक हो।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सत्र के दौरान सभी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सत्र के प्रारंभ पर अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें