एंटीलिया केस में सचिन वझे की एक और चालाकी पकड़ी गई है। दरअसल, एंटीलिया के पास संदिग्ध एसयूवी में जो धमकी भरा लेटर मिला था, सचिन वझे उसे दोबारा रखने गया था। एसयूवी पार्क करते वक्त वह लेटर रखना भूल गया था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बात के सबूत मिले हैं। जब वह दोबारा चिट्ठी रखने के लिए आया तो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
मुंबई. एंटीलिया केस में सचिन वझे की एक और चालाकी पकड़ी गई है। दरअसल, एंटीलिया के पास संदिग्ध एसयूवी में जो धमकी भरा लेटर मिला था, सचिन वझे उसे दोबारा रखने गया था। एसयूवी पार्क करते वक्त वह लेटर रखना भूल गया था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बात के सबूत मिले हैं। जब वह दोबारा चिट्ठी रखने के लिए आया तो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यक्ति सफेद रंग का ढीला कुर्ता-पजामा पहना है। पहले इसे पीपीई किट कहा जा रहा था। धमकी भरे लेटर में लिखा था- प्रिय नीता भाभी - मुकेश भैया और परिवार। अगली बार आपके परिवार के पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त समय होगा। सावधान रहे।
वझे ने 3 फोन नष्ट करने को कहा था
जांच में पता चला है कि सचिन वझे ने तीन फोन नष्ट करने के लिए कहा था। दरअसल, एटीएस ने तीन मोबाइल पोन के हिस्से बरामद किए हैं। इनमें एक का इस्तेमाल मनसुख हिरेन को कॉल करने के लिए किया गया था। वझे ने एक परिचित के जरिए इसे नष्ट करवाने की कोशिश की थी। पुलिस के पास तीनों फोन के सिम भी हैं। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति का बयान भी लिया है।
मनसुख के पोस्टमार्टम के वक्त वझे मौजूद था
एंटीलिया केस के बाद व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत की जांच भी NIA कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी को पुख्ता सबूत मिले हैं कि मनसुख हिरेन की पोस्टमार्टम के वक्त API सचिन वझे भी वहीं पर मौजूद था। NIA पोस्टमार्टम करने वाले 3 डॉक्टर्स से पूछताछ की तैयारी कर रही है।