एंटीलिया: SUV के साथ धमकी भरी चिट्ठी रखना भूल गया था वझे, वापस आया चिट्ठी रखी तभी CCTV में हुआ कैद

एंटीलिया केस में सचिन वझे की एक और चालाकी पकड़ी गई है। दरअसल, एंटीलिया के पास संदिग्ध एसयूवी में जो धमकी भरा लेटर मिला था, सचिन वझे उसे दोबारा रखने गया था। एसयूवी पार्क करते वक्त वह लेटर रखना भूल गया था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बात के सबूत मिले हैं। जब वह दोबारा चिट्ठी रखने के लिए आया तो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 6:14 AM IST

मुंबई. एंटीलिया केस में सचिन वझे की एक और चालाकी पकड़ी गई है। दरअसल, एंटीलिया के पास संदिग्ध एसयूवी में जो धमकी भरा लेटर मिला था, सचिन वझे उसे दोबारा रखने गया था। एसयूवी पार्क करते वक्त वह लेटर रखना भूल गया था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में इस बात के सबूत मिले हैं। जब वह दोबारा चिट्ठी रखने के लिए आया तो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यक्ति सफेद रंग का ढीला कुर्ता-पजामा पहना है। पहले इसे पीपीई किट कहा जा रहा था। धमकी भरे लेटर में लिखा था- प्रिय नीता भाभी - मुकेश भैया और परिवार। अगली बार आपके परिवार के पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त समय होगा। सावधान रहे। 

Latest Videos

वझे ने 3 फोन नष्ट करने को कहा था
जांच में पता चला है कि सचिन वझे ने तीन फोन नष्ट करने के लिए कहा था। दरअसल, एटीएस ने तीन मोबाइल पोन के हिस्से बरामद किए हैं। इनमें एक का इस्तेमाल मनसुख हिरेन को कॉल करने के लिए किया गया था। वझे ने एक परिचित के जरिए इसे नष्ट करवाने की कोशिश की थी। पुलिस के पास तीनों फोन के सिम भी हैं। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति का बयान भी लिया है। 

मनसुख के पोस्टमार्टम के वक्त वझे मौजूद था
एंटीलिया केस के बाद व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत की जांच भी NIA कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी को पुख्ता सबूत मिले हैं कि मनसुख हिरेन की पोस्टमार्टम के वक्त API सचिन वझे भी वहीं पर मौजूद था। NIA पोस्टमार्टम करने वाले 3 डॉक्टर्स से पूछताछ की तैयारी कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharad Purnima 2024 से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत
Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
India Canada Row: भारत कनाडा के बिगड़ते रिश्तों का क्या होगा भारतीयों पर असर?
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts