केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीडीआईएल सेमीकंडक्टर्स मोहाली ने ग्लोबल इलेक्ट्रानिक्स सप्लाईचेन में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग शेयर का विस्तार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आकार दिया है।
Silicon Carbide production in Mohali: भारत की सबसे पुरानी सेमीकंडक्टर असेंबली और पैकेजिंग कंपनी कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीडीआईएल) ने मोहाली में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सिलिकॉन कार्बाइड डिवाइसस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे इलेक्ट्रिक वाहनों, बिजली मैनेजमेंट डिवाइस और सोलर पैनल्स बनाने वालों को सप्लाई दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीडीआईएल सेमीकंडक्टर्स मोहाली ने ग्लोबल इलेक्ट्रानिक्स सप्लाईचेन में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग शेयर का विस्तार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आकार दिया है।
क्या कहा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने?
केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि CDIL की नई अत्याधुनिक सरफेस माउंट सेमीकंडक्टर पैकेजिंग लाइन और हाई रिलायबिलिटी टेस्टिंग लैब सेटअप का उद्घाटन किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की SPECS योजना से सपोर्टेड इस परियोजना को 50 मिलियन यूनिट की नई क्षमता जोड़ने के लिए सीडीआईएल को बधाई। इस शुरूआत के साथ ही इसकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 550 मिलियन यूनिट से अधिक हो गई है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीडीआईएल पहले से ही ट्रांजिस्टर, डायोड, रेक्टिफायर, एमओएसएफईटी, वोल्टेज रेगुलेटर व अन्य प्रकार के सेमीकंडक्टर डिवाइसस सहित इलेक्ट्रानिक्स कंपोनेंट्स के विशाल रेंज की प्रोडक्शन करती रही है। यह कंपनी 30 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ हर साल 100 मिलियन डिवाइस बनाएगी। इसका प्रोडक्शन 600 मिलियन डिवाइस तक पहुंचेगा।
1964 में चिप और डिवाइस बनाना शुरू किया
सीडीआईएल ने 1964 में कैलिफ़ोर्निया हॉथोर्न के कॉन्टिनेंटल डिवाइस कॉर्प के सहयोग से सिलिकॉन चिप्स और डिवाइस बनाना शुरू किया। इसे टेलीडाइन सेमीकंडक्टर कंपनी भी कहा जाता रहा है।