Indian Super League: ओडिशा और मुंबई सिटी के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, कोई नहीं जीता

इंडियन सुपर लीग में 28 सितंबर 2023 यानि गुरूवार को मुंबई सिटी बनाम ओडिशा के बीच फुटबाल मैच स्टेडियम में खेला जा रहा। यह मैच शाम को 8 बजे से शुरू हुआ है। दोनों टीमें जीत के लिए लड़ रहीं।

 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2023 3:55 PM IST / Updated: Sep 29 2023, 02:01 AM IST

Odisha vs Mumbai City. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल 2023) का बड़ा मुकाबला 28 सितंबर गुरूवार को ओडिशा बनाम मुंबई सिटी (Odisha vs Mumbai City) के बीच खेला गय। कलिंगा स्टेडियम में रात 8 बजे इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार फुटबाल के लाखों फैंस कर रहे थे। इंडियन सुपर लीग में इन दोनों टीमों ने अपने 1-1 मैच खेला था और जीत दर्ज की थी। इस मैच में दोनों टीमें जीतने के लिए एक दूसरे को मात देने में जुटी रहीं। लेकिन खेल खत्म होने तक दोनों एक दूसरे को मात देने में असफल रहीं और मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा। पूर्व चैंपियन मुंबई सिटी एफसी और ओडिशा एफसी ने मैच के प्वाइंट बांट लिए।

ओडिशा ने बढ़त ली लेकिन मुंबई ने कर ली बराबरी

जेरी माविया द्वारा आकाश मिश्रा की डिफेंस चूक का फायदा उठाने के बाद ओडिशा ने पहले हाफ की शुरुआत में ही बढ़त ले ली। हालांकि, मुंबई ने दूसरे हाफ के दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल कर लिया। रोस्टिन ग्रिफिथ्स ग्रेग स्टीवर्ट ने शानदार खेला। इसके बाद 76वें मिनट में रॉय कृष्णा के गोल से ओडिशा मैच में दूसरी बार आगे हो गई। दरअसल, मुंबई के नवाज ने कृष्णा पर अटैक किया। रेफरी ने पेनाल्टी दे दी जिसे कृष्णा ने आसानी से गोल में बदल दिया। हालांकि, मुंबई ने 89वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली। विक्रम प्रताप सिंह ने पास दिया जिसे जॉर्ज डियाज़ ने नेट में डाल दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच प्वाइंट्स शेयर कर दिए गए।

इंडियन सुपर लीग में ओडिशा का प्रदर्शन

इंडियन सुपर लीग में ओडिशा की टीम का यह दूसरा मैच था। पहला मैच जीता था और यह मैच ड्रा हो गया। इस मैच से पहले ओडिशा की टीम कुल 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ है।

कैसा रहा पूर्व में मुंबई सिटी का प्रदर्शन

मुंबई सिटी फुटबाल क्लब टीम की बात करें तो इस टीम में भी 2 मैच खेला है जिसमें एक में जीत और एक ड्रा रहा। प्वाइंट टेबल पर यह टीम चौथे नंबर पर पहले थी।

Odisha vs Mumbai City हेड टू हेड

ओडिशा और मुंबई सिटी के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो साल 2014 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं। ओडिशा फुटबाल क्लब ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई सिटी क्लब ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। पिछले 6 मैचों की बात करें तो ओडिशा फुटबाल क्लब ने 6 में से 3 मैच जीते हैं, दो मैच हारे हैं। जबिक मुंबई सिटी ने पिछले 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों का गुरुवार को एक-एक मैच ड्रा रहा।

Share this article
click me!