भाईचारा का केरल मॉडल: पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर मुस्लिमों ने निकाला जुलूस, हिंदूओं ने किया जबरदस्त स्वागत

नबी उन मिलाद पर कोल्लम जिले के आंचल में इरूर इलावरमकुझी मुहिउद्दीन मुस्लिम जमात में धार्मिक भाईचारे का 'केरल मॉडल' ध्यान आकर्षित कर रहा है।

Kerala Model of religious brotherhood: नबी दीनम या मिलाद उन-नबी के अवसर पर गुरुवार को केरल मॉडल ऑफ ब्रदरहुड देखने को मिला। यहां हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद के जुलूस में जन्मदिन पर एकता की मिसाल पेश की। राज्य भर में जब मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए जुलूस निकाल रहे थे तो हिंदू समुदाय के लोग इसमें बढ़चढ़कर शिरकत करते हुए जगह-जगह स्वागत-सत्कार करते देखे गए।

कोल्लम के आंचल में धार्मिक भाईचारा का केरल मॉडल

Latest Videos

नबी उन मिलाद पर कोल्लम जिले के आंचल में इरूर इलावरमकुझी मुहिउद्दीन मुस्लिम जमात में धार्मिक भाईचारे का 'केरल मॉडल' ध्यान आकर्षित कर रहा है। यहां जब मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाला तो शिवपुरम श्री महादेव मंदिर के पुजारियों, प्रबंधन के लोगों ने मिठाइयों के साथ जुलूस में शामिल लोगों को स्वागत किया। दरअसल, यहां के इरूर मंदिर और मस्जिद का प्रवेश द्वार एक है और यह धार्मिक सौहार्द के लिए राज्य भर में फेमस है। यहां दोनों समुदायों के लोग भाईचारा की मिसाल पेश करते हुए अपनी-अपनी इबादत के लिए मिलकर जाते हैं। शिवपुरम श्री महादेव मंदिर प्रबंधन कमेटी ने कहा कि पूरी दुनिया को इस धार्मिक सद्भाव का अनुकरण करना चाहिए।

मलप्पुरम की एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड

मलप्पुरम में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर रैली का एक क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। शीना नाम की एक युवती मलप्पुरम में जुलूस के दौरान शामिल मुस्लिम बच्चों को नोटों का माला पहनाकर स्वागत करती नजर आ रही है। मलप्पुरम में ताड़ रीसुल इस्लाम मदरसा द्वारा आयोजित रैली के दौरान यह क्लिपिंग सामने आई है। शीना अपनी बेटी के साथ जुलूस देखने और बच्चों को नोटों की माला पहनाने के लिए आई थी। शीना ने बताया कि उसकी अभी हाल में ही नौकरी लगी है। वह अपनी पहली सैलरी पाकर खुश है और इस पहली सैलरी का इस्तेमाल वह बच्चों के लिए नोटों की माला बनाने में भी किया।

यह भी पढ़ें:

I.N.D.I.A को पंजाब में बड़ा झटका: सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद आप-कांग्रेस आमने-सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |