
नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को गुरुवार को पीएम मोदी ने पालमपुर एयरबेस पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उनकी पत्नी मधुलिका रावत व फिर ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने बारी-बारी से एक-एक शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परिजन से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वनां दी। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित की है।
गुरुवार की शाम पहुंचे सभी पार्थिव शरीर
CDS बिपिन रावत का शव गुरुवार को दिल्ली पहुंच चुका है। वायुसेना के विशेष विमान से इसे तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया। सेना के विशेष विमान से सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व ब्रिगेडियन एलएस लिडर सहित अन्य सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर लाया गया है। सेना के विशेष विमान से पार्थिव शरीर दिल्ली के पॉलमपुर एयरबेस पहुंचा। यहां शवों को रखा गया है। परिजन ने यहां शवों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। हालांकि, अभी तक केवल तीन शवों को छोड़कर किसी भी पार्थिव शरीर की पॉजिटिव पहचान नहीं हो सकी है। यह बेहद भावुक कर देने वाला क्षण है क्योंकि परिजन को यह भी पता नहीं है कि किस कॉफीन में उनके अपने वीर का शव रखा है।
रात करीब नौ बजे पीएम मोदी पहुंचे पालमपुर एयरबेस
सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के पीएम मोदी रात करीब नौ बजे पालमपुर एयरबेस पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उनकी पत्नी मधुलिका रावत व फिर ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने बारी-बारी से एक-एक शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परिजन से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वनां दी। यहां पहले से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह ने मिलकर बंधाया ढ़ांढस
परिजन के श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पालमपुर एयरपोर्ट पर एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे। कुछ ही देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोकाकुल परिवारों के एकएक लोगों से जाकर मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की साथ ही उनको ढ़ांढ़स बंधाया।
तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी के पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने श्रद्धासुमन अर्पित की है।
कल आम नागरिक दे सकेंगे श्रद्धांजलि
नागरिक शुक्रवार को सीडीएस कारज मार्ग स्थित आवास पर दोपहर 1100-1230 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। सैन्यकर्मी 1230-1330 घंटे के बीच सम्मान दे सकते हैं। इसके बाद, शव को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए बंदूक की गाड़ी में ले जाया जाएगा।
ब्रिगेडियर एलएस लिडर का अंतिम संस्कार सुबह सवा नौ बजे
सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिडर का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में 0915 बजे किया जाएगा।
अबतक सही तरीके से केवल तीन पार्थिव शरीरों की पहचान
भारतीय सेना के मुताबिक अब तक केवल तीन पार्थिव अवशेषों की सकारात्मक पहचान संभव हो पाई है। जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर के पार्थिव अवशेषों की पहचान होने की वजह से उनके संबंधित परिवारों द्वारा वांछित अंतिम धार्मिक संस्कार के लिए परिजनों को जारी किया गया है। शेष पार्थिव अवशेषों की सकारात्मक पहचान की प्रक्रिया जारी है। सकारात्मक पहचान औपचारिकताएं पूरी होने तक पार्थिव शरीर सेना बेस अस्पताल के मोर्चरी में रखा जाएगा। सभी मृतकों के उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ निकट परामर्श में समन्वयित किया जा रहा है।
Read this also:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.