
नई दिल्ली। तीनों सेनाओं के प्रमुख बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। गंभीर रूप से घायल सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की भी इस हादसे में मौत हो गई। उन्हें वेलिंगटन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम एयरफोर्स और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रावत के निधन की आधिकारी पुष्टि की।
ये लोग थे सवार
1- जनरल बिपिन रावत
2- मधुलिका रावत
3- ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
5- नायक गुरसेवक सिंह
6- नायक जितेंद्र कुमार
7- लांस नायक विवेक कुमार
8- लांंस नायक बी. साई तेजा
9- हवलदार सतपाल
(इनके अलावा 5 क्रू मेंबर्स थे। 13 मौतों की पुष्टि हो गई है।)
85% तक जले शव, डीएनए टेस्ट से होगी पहचान
क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर आग का गोला बन गया था। इस वजह से ज्यादातर शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। सूत्रों के मुताबिक ये शव 85 प्रतिशत तक जल गए हैं। ऐसे में डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। सेना का यह Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हादसे के वक्त यह लैंडिंग स्पॉट से सिर्फ 10 किमी दूर था।
रावत का हेलिकॉप्टर पहले भी क्रैश हुआ था, बच गए थे
सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर पहले भी हादसे का शिकार हो चुके थे। 3 फरवरी 2015 को वे चीता हेलिकॉप्टर से नगालैंड के दीमापुर में जा रहे थे। उसी समय उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे। उस हादसे में वे बच गए थे।
यह भी पढ़ें...
CDS के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता ने किया घटिया ट्वीट, लोग बोले- गद्दारी तुम्हारे खून में है
Army Chopper Crash: डबल इंजन- PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter