CDS Bipin Rawat का हादसे से एक दिन पहले का संदेश - हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व, आर्मी ने जारी किया वीडियो

Published : Dec 12, 2021, 02:30 PM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 04:00 PM IST
CDS Bipin Rawat का हादसे से एक दिन पहले का संदेश - हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व, आर्मी ने जारी किया वीडियो

सार

CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी, रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

नई दिल्ली। 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया। इस हादसे से एक दिन पहले जनरल रावत ने सर्वजनिक संदेश में तीनों सेनाओं पर गर्व होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था- 'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व।

1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर संबोधन
इंडियन आर्मी ने रविवार को 1.09 मिनट का यह वीडियो जारी किया है, जिसमें जनरल रावत ने 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को बधाई दे रहे हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि वीडियो 7 दिसंबर की शाम रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो क्लिप में जनरल रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की। वीडियो में जनरल रावत कहते हैं -मैं स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर सैनिकों को हार्दिक बधाई देता हूं। हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं। जनरल रावत ने अपने संदेश के अंत में कहा- अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व। 

विजय पर्व समारोह में भी चला वीडियो 
सीडीएस का यह वीडियो इंडिया गेट परिसर में 'विजय पर्व' समारोह के उद्घाटन समारोह में भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 16 दिसंबर 1971 को लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के संयुक्त बलों और 'मुक्ति वाहिनी' के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ था।

यह भी पढ़ें
सादगी से मनाया जाएगा स्वर्णिम विजय पर्व, CDS बिपिन रावत की याद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया फैसला
हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले मप्र के जवान की पार्थिव देह पहुंची भोपाल, गांव से निकलेगी अंतिम यात्रा
CDS Bipin Rawat की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित, 4 जवानों की हुई पॉजिटिव पहचान, सम्मान के साथ अंतिम विदाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया
ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा