
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट (Covid 19 New variant Omicron) के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और उसके बाद कर्नाटक में भी एक अन्य मरीज ओमीक्रोन से ग्रसित मिला। कर्नाटक में ही देश का पहला केस आया था। यहां दक्षिण अफ्रीका से आया 67 साल का बुजुर्ग ओमीक्रोन पॉजटिव मिला था, लेकिन वह 7 दिन बाद बिना बताए दुबई चला गया था। तीन नए मरीज मिलने के बाद अब देश में ओमीक्रोन पीड़ितों की संख्या 36 हो गई है।
चंडीगढ़ में मिला युवक फाइजर के दोनों डोज लगवा चुका
चंडीगढ़ (Chandigarh) में जो युवक पॉजिटिव आया है वह इटली से आया था। 20 वर्षीय इस युवक को फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट 1 दिसंबर को आई है। उसका इलाज किया जा रहा है।
आयरलैंड से आंध्र प्रदेश पहुंचा विदेशी पर्यटक चपेट में
उधर, आयरलैंड से आंध्र प्रदेश पहुंचा 34 साल का एक विदेशी पर्यटक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। यह शख्स आयरलैंड से मुंबई होते हुए 27 नवंबर को विशाखापट्टनम पहुंचा था। मुंबई एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में यह शख्स निगेटिव पाया गया था। लेकिन विशाखापट्टनम में हुए टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद भेजा गया, जहां वह ओमीक्रोन से संक्रमित मिला।
आंध्र प्रदेश में साउथ अफ्रीका से आया युवक पॉजिटिव
देश में रविवार को जो तीसरा मरीज मिला वह साउथ अफ्रीका से लौटा है। 34 साल के इस युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। ओमीक्रोन पॉजिटिव मिलने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सुधाकर के ने बताया कि युवक के संपर्क में आए 20 लोगों की जांच की गई है। युवक को एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
50 देशों तक फैल चुका है ओमीक्रोन
दुनिया के 50 देशों में ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक इससे किसी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहला केस मिला था, लेकिन वहां भी गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। भारत (India) में अब तक 34 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की दो घंटे में Omicron पहचानने वाली किट
सऊदी अरब ने आतंकवाद का एंट्री गेट बताकर तब्लीगी जमात पर लगाया बैन, लोग बोले...हम मौलाना साद तक को नहीं पकड़ पाए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.