CDS बिपिन रावत ने कहा- भविष्य के युद्ध जीतने के लिए भारत आयात पर निर्भर नहीं हो सकता

जनरल बिपिन रावत ने कहा- भविष्य के युद्ध जीतने के लिए उन्होंने कहा, भारत आयात पर निर्भर नहीं हो सकता। यह आश्वासन देते हुए कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। 

नई दिल्ली. घरेलू तकनीक और उपकरणों की पुष्टि करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि एक रीजनल शक्ति बनने की भारत की आकांक्षा उधार की ताकत पर निर्भर नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वदेशीकरण आगे का रास्ता है। जनरल रावत ने 5वीं IETE इनोवेटर्स-इंडस्ट्री मीट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के युद्धों को भारतीय समाधानों से जीतना होगा।

इसे भी पढे़ं- पूर्वोत्तर को देश का विकास इंजन बनाने के लिए काम कर रही है केन्द्र सरकार: सर्बानंद सोनोवाल

Latest Videos

भविष्य के युद्ध जीतने के लिए उन्होंने कहा, भारत आयात पर निर्भर नहीं हो सकता। यह आश्वासन देते हुए कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं, जनरल रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों की वायु रक्षा क्षमताएं बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली, आकाश हथियार प्रणाली, राफेल लड़ाकू विमान, एसके -400 मिसाइल प्रणाली अधिग्रहण के साथ आधुनिकीकरण के कगार पर हैं।

इसे भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट का सम्मान: नीरज चोपड़ा के नाम से हुआ आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता के महत्व को के बारे में बात की।  जनरल रावत ने कहा कि भारत सशस्त्र बलों के लिए अपने बजटीय आवंटन का बेहतर तरीके से उपयोग करने में सक्षम होगा यदि वह अपने सिस्टम को स्वदेशी रूप से विकसित करता है। साइबर युद्ध के बारे में बात करते हुए, जनरल रावत ने कहा कि सूचना की व्यापकता और तकनीकी परिवर्तन की गति युद्ध के चरित्र को बदल रही है और विशेष रूप से गैर-संपर्क डोमेन में युद्ध के नए रूपों को निष्पादित करने के लिए अभिनव तरीके प्रदान कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा, इनमें सूचना संचालन, बौद्धिक संपदा अधिकारों की चोरी, आर्थिक प्रलोभन शामिल हैं। सभी चतुर प्रचार द्वारा समर्थित और कभी-कभी नकली समाचार भी अपने कार्यों को सही ठहराने के लिए। जनरल रावत ने कहा कि अंतरिक्ष के सैन्यीकरण, साइबर युद्ध, क्वांटम संचार और सोशल मीडिया के हेरफेर के कारण आज सुरक्षा वातावरण और जटिल हो गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport