CDS जनरल अनिल चौहान का Operation Sindoor पर बड़ा बयान: नुकसान नहीं, नतीजे मायने रखते हैं, क्रिकेट से दी मिसाल

Published : Jun 03, 2025, 05:43 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 05:46 PM IST
cds anil chauhan

सार

CDS Anil Chauhan ने कहा Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान को भारी नुकसान के चलते करना पड़ा संघर्ष विराम। पुणे में बोले- ‘रिजल्ट मायने रखता है, न कि नुकसान।’ जानिए पूरी रिपोर्ट।

CDS Anil Chauhan Pakistan remark: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को Operation Sindoor को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है सिर्फ अस्थायी रूप से संघर्षविराम (Ceasefire) हुआ है। महाराष्ट्र के पुणे स्थित सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में 'Future Wars and Warfare' विषय पर व्याख्यान के दौरान जनरल चौहान ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला।

हार रहा था पाकिस्तान, इसलिए फोन उठाना पड़ा

CDS अनिल चौहान ने कहा: Operation Sindoor अभी समाप्त नहीं हुआ है। यह सिर्फ अस्थायी संघर्षविराम है। हमें अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम की अपील इसलिए आई क्योंकि वे बहुत तेजी से नुकसान उठा रहे थे। अगर यह थोड़ी देर और चलता, तो उन्हें और बड़ा नुकसान झेलना पड़ता। इसलिए उन्होंने फोन उठाया।

नुकसान नहीं, नतीजे मायने रखते हैं –क्रिकेट से दी मिसाल

अपने भाषण में CDS ने युद्ध में नुकसान के बजाय परिणाम पर ध्यान देने की बात की। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा: अगर कोई टीम टेस्ट मैच में पारी से हार जाती है, तो कोई नहीं पूछता कि कितनी गेंदें फेंकी गईं, कितने विकेट गिरे या कितने खिलाड़ी आउट हुए। इसी तरह, युद्ध में भी परिणाम मायने रखते हैं, न कि नुकसान।

तकनीकी रूप से आंकड़े जारी किए जाएंगे

जनरल चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि Operation Sindoor के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य संसाधनों को तबाह किया है। उन्होंने कहा कि हम तकनीकी मानकों के आधार पर इसका मूल्यांकन करेंगे और जल्द ही आंकड़े जारी करेंगे कि कितने एयरक्राफ्ट और राडार हमने तबाह किए।

क्या है Operation Sindoor?

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में निर्णायक कार्रवाई की थी, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन को 'सिंदूर' नाम इसलिए दिया गया क्योंकि हमले में मारे गए पुरुषों की पत्नियों के माथे से सिंदूर मिट गया। इस ऑपरेशन को सिंदूर का प्रतीकात्मक नाम दिया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सेना-नौसेना को हथियारों का बूस्टर डोज, जानें कौन-कौन से घातक वेपंस मिलेंगे
बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए देशभक्त सरकार की जरूरत? अमित शाह ने किया खुलासा