भगवंत मान का पीएम मोदी पर तंज: Operation Sindoor के नाम पर 'One Nation One Husband' स्कीम चला रहे हैं?

Published : Jun 03, 2025, 04:36 PM IST
Bhagwant Mann

सार

Operation Sindoor पर CM भगवंत मान और ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा। 'सिंदूर' को मज़ाक बनाने और राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल करने के आरोप। जानें क्या है पूरा विवाद।

Operation Sindoor controversy: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान ने एक विवादित बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 'सिंदूर' जैसे संवेदनशील प्रतीक को मजाक बना दिया है और यह सब चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है।

लुधियाना उपचुनाव से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा: भाजपा अब Operation Sindoor के नाम पर वोट मांग रही है। इन्होंने तो 'सिंदूर' को मजाक बना दिया। हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं। क्या अब मोदी जी के नाम का सिंदूर लगाना है? ये क्या 'One Nation, One Husband' स्कीम चला रहे हैं?

क्या है Operation Sindoor?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। निर्दोष टूरिस्टों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। 7 मई को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। सेना द्वारा जारी एक पोस्टर में 'Operation Sindoor' को बड़े अक्षरों में दर्शाया गया जिसमें 'सिंदूर' के 'O' अक्षर को एक बिखरे हुए सिंदूर की थाली से दर्शाया गया। यह एक प्रतीक जो उन महिलाओं के शोक को दर्शाता है जिनके पति इस हमले में मारे गए।

सोशल मीडिया पर 'हर घर सिंदूर' की रिपोर्ट और PIB का खंडन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी 'Operation Sindoor' को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत हर घर में सिंदूर भेजने की योजना बना रही थी। हालांकि, भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन रिपोर्ट्स को झूठा और भ्रामक बताया है।

ममता बनर्जी का भी हमला– अब सिंदूर बेचने आए हैं पीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि'Operation Sindoor' का नाम इनका ही दिमागी खेल है। यह पूरी तरह से राजनीतिक मकसद से किया गया है। पहले उन्होंने खुद को चायवाला बताया, फिर चौकीदार और अब सिंदूर बेचने आ गए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द
दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत