जनरल रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा, कोई भी हरकत की तो नुकसान उठाना पड़ेगा

Published : Sep 03, 2020, 06:55 PM IST
जनरल रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा, कोई भी हरकत की तो नुकसान उठाना पड़ेगा

सार

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अगर हमारी उत्तरी सीमा पर कोई खतरा पैदा होता है और पाकिस्तान इसका फायदा उठाने की कोशिश करता है। हमारे लिए परेशानी पैदा करता है तो हमने इसके लिए तैयारी कर ली है।  

नई दिल्ली. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अगर हमारी उत्तरी सीमा पर कोई खतरा पैदा होता है और पाकिस्तान इसका फायदा उठाने की कोशिश करता है। हमारे लिए परेशानी पैदा करता है तो हमने इसके लिए तैयारी कर ली है।

- बिपिन रावत ने कहा, जो लोग फ्रंटलाइन पर तैनात हैं। हमारे विमानों को उड़ा रहे हैं। समुद्र में हमारे जहाजों पर तैनात हैं। उनमें से कोई भी अब तक कोरोना से प्रभावित नहीं है। 

दुश्मन को उठाना पड़ेगा नुकसान
जनरल रावत ने कहा, अगर पाकिस्तान ऐसी कोई भी हरकत करता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा। हम अपनी सीमाओं पर शांति चाहते हैं।

- पिछले दिनों हमने देखा कि चीन ने कुछ आक्रामक कदम उठाए हैं। लेकिन हम ये सारी स्थितियां संभालने के लिए सक्षम हैं।

PREV

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?