CDS Helicopter Crash: फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया वीडियो बनाने वाले का मोबाइल फोन

पुलिस ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो बनाने वाले फोटोग्राफर का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फोटोग्राफर और अन्य लोग जंगल के उस हिस्से में क्यों गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 6:56 PM IST

कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे  में बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया था। 

वीडियो में दिख रहा था कि हेलिकॉप्टर बेहद नीचे उड़ते हुए अचानक धुंध में गायब हो जाता है। इसके बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में पुरुष और महिलाओं का एक समूह भी दिखाई देता है जो रेलवे ट्रैक पर खड़ा था। वीडियो को कोयंबटूर के एक फोटोग्राफर वाई जो पॉल उर्फ कुट्टी ने बनाया था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नीलगिरी जिले के कट्टेरी इलाके के जंगल में गए हुए थे। 

Latest Videos

जांच का हिस्सा बना मोबाइल 
हादसे की जांच कर रही पुलिस ने फोटोग्राफर कुट्टी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। यह मोबाइल फोन अब घटना की जांच का हिस्सा बन गया है। मामले की जांच सेना की एक हाईलेवल कमेटी कर रही है, इसे एक एयर मार्शल लीड कर रहे हैं। मोबाइल के फॉरेंसिंग जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वीडियो सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का है। इसके अलावा पुलिस इस केस से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर कोई क्लू हासिल करने में जुटी हुई है।

जंगल में क्यों गए थे वीडियो बनाने वाले
पुलिस ने वीडियो बनाने वाले से यह भी पूछा है कि वे प्रतिबंधित इलाके में क्या कर रहे थे? इस इलाके में बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फोटोग्राफर और अन्य लोग जंगल के उस हिस्से में क्यों गए थे। बेहद घना जंगल और जंगली जानवरों की मौजूदगी के चलते इस हिस्से में किसी भी बाहरी इंसान के आने जाने पर प्रतिबंध है।

 

ये भी पढ़ें

CDS Bipin Rawat का हादसे से एक दिन पहले का संदेश - हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व, आर्मी ने जारी किया वीडियो

शहीद जितेंद्र अलविदा: परिवार बिलखता रखा, तो डेढ़ साल का बेटा ताबूत के पास खेलता रहा, सिर्फ पापा-पापा कहता

हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले मप्र के सपूत जितेंद्र की अंतिम यात्रा पर बरसते रहे फूल, CM भी पहुंचे गांव

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें