Central Armed Forces के शहीदों के परिवारों को मिल सकेंगे 35 लाख रुपये, गृहमंत्रालय जारी करेगा आदेश

यह सहायता राशि 1 नवंबर 2021 से लागू हो सकती। हालांकि, ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवार को ही यह बढ़ी हुई आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

नई दिल्ली। सीमाओं पर और देश के भीतर रक्षा करने वाले केंद्रीय सशस्त्र बलों (Central Armed forces) के जवानों के परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसके बढ़ोतरी पर निर्णय लिया जा सकता है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) शहीद के परिजन को मिलने वाली आर्थिक सहायता को 35 लाख रुपये किए जाने का ऐलान इसी माह कर सकता है। 

रिस्क फंड को बढ़ाने का आदेश इसी माह

Latest Videos

सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों को जल्द ही इस संबंध में निर्देश भी जारी किया जा सकता है। अब सीआरपीएफ हो या सीआईएसफ, सभी बलों के ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिवार को रिस्क फंड (risk fund) के तौर पर 35 लाख रुपये ही दिए जाने पर बात हो रही है।

ड्यूटी के दौरान शहीद को मिलेगी सहायता

यह सहायता राशि 1 नवंबर 2021 से लागू हो सकती। हालांकि, ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवार को ही यह बढ़ी हुई आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी वजह से जान गंवाने की स्थिति में जवान के परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं जाएगा। 

एक समान मिलेगा सबको लाभ

शहीदों के परिवारों की तरफ से आर्थिक मदद में भेदभाव का मामला उठाने के बाद अब यह राशि एक समान करने का फैसला किया जाने वाला है। एक सीआईएसएफ अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले सभी बल अपनी आर्थिक योजना के अनुरूप शहीदों के परिवार को वित्तीय मदद देते थे, लेकिन अब सभी बलों के लिए यह राशि एक समान कर दी जाएगी।

एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा राशि सीआरपीएफ की तरफ से दी जा रही थी लेकिन अब यह सीएपीएफ के तहत आने वाले सभी बलों के लिए 35 लाख रुपये तय करने की बात चल रही है।  

अलग-अलग सहायता राशि थी सभी फोर्सेस में

इससे पहले सीआरपीएफ में यह रिस्क फंड साढ़ 21 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच था, जो डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से तय किया जाता था। इसी तरह अधिकतर एयरपोर्टों पर तैनात सीआईएसएफ के शहीद जवानों के परिवार लिए रिस्क फंड 15 लाख रुपये था। भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली आईटीबी का कोई जवान यदि ड्यूटी पर शहीद होता था तो यह राशि 25 लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें:

Manish Tewari की किताब से असहज हुई Congress: अधीर रंजन चौधरी ने दी नसीहत, पूछा-अब होश में आए हैं, उस समय क्यों नहीं बोला

महाराष्ट्र कोआपरेटिव चुनाव में महाअघाड़ी को झटका, एनसीपी विधायक को बागी ने एक वोट से हराया, गृहराज्यमंत्री भी हारे

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा