Pfizer और Moderna वैक्सीन कंपनियों का प्रपोजल मान सकती है सरकार, जानिए क्या थी शर्त

संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अन्य देशों में कंपनियों को क्षतिपूर्ति दी जा रही है। लेकिन भारत में अभी ऐसा नहीं हुआ था। 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कोविड वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनी फाइजर और माडर्ना को कानूनी कार्यवाही के खिलाफ क्षतिपूर्ति दे सकती है। सरकार ने दोनों कंपनियों को कहा है कि क्षतिपूर्ति कोई मुद्दा नहीं होगा, कंपनी को पहले इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए आवेदन करना चाहिए।

सरकार ने वैक्सीन कंपनियों को क्षतिपूर्ति से किया था पहले इनकार

Latest Videos

देश में कई वैक्सीन कंपनियों को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई है लेकिन केंद्र सरकार ने आजतक किसी भी कंपनी को क्षतिपूर्ति नहीं दी है। केंद्र सरकार ने अभी तक किसी भी वैक्सीन निर्माता को क्षतिपूर्ति देने से मना कर रखा था। लेकिन फाइजर और माडर्ना के अनुरोध को सरकार स्वीकार कर सकती है। 

कई देश वैक्सीन कंपनियों को दे रहे क्षतिपूर्ति

संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अन्य देशों में कंपनियों को क्षतिपूर्ति दी जा रही है। लेकिन भारत में अभी ऐसा नहीं हुआ था। 

सिप्ला ने किया था सरकार से अनुरोध

रिपोर्ट्स के अनुसार सिप्ला कंपनी ने फाइजर के लिए ब्रिजिंग ट्रायल और सीमा शुल्क से संबंधित क्षतिपूर्ति और कई छूट के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!