Republic day के लिए केंद्र सरकार ने की West Bengal और Kerala की झांकी खारिज, Mamata Banerjee ने लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण बताए खारिज कर दिया गया। बंगाला की झांकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी भारतीय राष्ट्रीय सेना की 125वीं जयंती को लेकर थी। 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड (Republic day 2022) में राज्यों की शामिल होने वाली झांकी को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर उनसे गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी को बाहर करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। दरअसल, राज्य सरकार की प्रस्तावत झांकी को रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) के लिए खारिज कर दिया गया है। 

ममता बनर्जी ने लगाया बिना कारण ही किया खारिज का आरोप

Latest Videos

पीएम मोदी को लिखे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण बताए खारिज कर दिया गया। बंगाला की झांकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी भारतीय राष्ट्रीय सेना की 125वीं जयंती को लेकर थी। इस झांकी में ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, चित्तरंजन दास, श्री अरबिंदो, मातंगिनी हाजरा, बिरसा मुंडा, नजरूल इस्लाम के चित्र भी शामिल किया गया था।

बंगाल की जनता केंद्र के रवैये से आहत

पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि पश्चिम बंगाल के सभी लोग केंद्र सरकार के इस रवैये से बहुत आहत हैं। बंगाल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे था और विभाजन के माध्यम से देश की आजादी के लिए सबसे बड़ी कीमत चुकाई है।

चौथी बार बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को किया खारिज

यह चौथी बार है जब पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को पिछले कुछ वर्षों में खारिज कर दिया गया है। इसके पहले 2015, 2017 और 2020 में पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया था।

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी लिखा था पत्र

ममता बनर्जी से पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अस्वीकृति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था। चौधरी ने लिखा कि मैं यह जानकर निराश और स्तब्ध हूं कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस 2022 पर अपनी सांस्कृतिक विरासत और नेताजी के जीवन और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को प्रदर्शित करने वाली झांकी के लिए पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यह पश्चिम बंगाल के लोगों, इसकी सांस्कृतिक विरासत और हमारे महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान है।

केरल की भी झांकी खारिज

केंद्र ने समाज सुधारक श्री नारायण गुरु और जटायु पार्क स्मारक पर केरल सरकार की प्रस्तावित झांकी को भी खारिज कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र आदि शंकराचार्य पर एक झांकी चाहता था, लेकिन सरकार ने श्री नारायण गुरु पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

MHA advisory for Nation Flag: राष्ट्रीय ध्वज संहिता का करें पालन, कागज के झंडे फाड़े जाएंगे जमीन पर फेंके जाए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh