Jal Jeevan Mission: ओडिशा को मिली 831 करोड़ की ग्रांट, 35 लाख घरों में हैं यहां नल

ओडिशा में जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए भारत सरकार ने राज्य को 830.85 करोड़ रुपये जारी किए हैं। बता दें कि ओडिशा में  85.67 लाख ग्रामीण परिवारों में से 35.37 लाख (41.28 प्रतिशत) घरों में नल लगे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 8:56 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 02:27 PM IST

भुवनेश्वर.ओडिशा में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए भारत सरकार ने राज्य को 830.85 करोड़ रुपये जारी किए हैं। ओडिशा 2024 में 'हर घर जल' वाला राज्य बनने की योजना बना रहा है। राज्य के 85.67 लाख ग्रामीण परिवारों में से 35.37 लाख (41.28 प्रतिशत) घरों में नल के पानी की आपूर्ति है। गांवों में नल से जलापूर्ति की व्यवस्था करने के लिए जलापूर्ति का काम जोरों पर है। सभी ग्रामीण घरों में शत-प्रतिशत नल के पानी का सम्पर्क सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है।

हर घर में नल योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश भर के हर ग्रामीण घर में नल के पानी के कनेक्शन का प्रावधान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ओडिशा के लिए बजटीय आवंटन में पूर्ववर्ती वर्ष में 812.15 करोड़ रुपए से 2021-22 में 3,323.42 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि की गई है।
जल जीवन मिशन को 'नीचे से ऊपर' की परिकल्पना के बाद एक विकेन्द्रीकृत तरीके से कार्यान्वित किया जाता है, जिसमें स्थानीय ग्राम समुदाय योजना से लेकर कार्यान्वयन और प्रबंधन से संचालन तथा रखरखाव तक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए राज्य समुदाय के साथ जुड़ने और पानी समितियों को मजबूत करने जैसी सामुदायिक गतिविधियों का संचालन करता है। 

Latest Videos

3600 से अधिक समितियां
अब तक ओडिशा ने 3,695 ग्राम जल और स्वच्छता समितियों का गठन किया है। अब तक 2,345 ग्राम कार्य योजनाएं विकसित की जा चुकी हैं। यह कार्यक्रम महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है क्योंकि वे किसी भी घर में प्राथमिक जल प्रबंधक होती हैं। मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने, सुरक्षित पानी के महत्व पर ग्राम समुदाय को जागरूक बनाने और कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए पंचायती राज संस्थानों को समर्थन देने के अलावा उनके साथ जुड़ने के लिए राज्य में छह कार्यान्वयन सहायता एजेंसियां (आईएसए) लगी हुई हैं। ओडिशा में 17,756 महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करके पानी की गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

स्कूलों में पानी
सभी विद्यालयों और आंगनबाडी केन्द्रों में पीने, मध्याह्न भोजन पकाने, हाथ धोने और शौचालयों में उपयोग के लिए नल के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक ओडिशा में 36,372 स्कूलों (67 प्रतिशत) और 29,097 (54 प्रतिशत) आंगनवाड़ी केंद्रों को नल के पानी की आपूर्ति प्रदान की गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ, आपूर्ति किए गए नल के पीने के पानी की परीक्षण क्षमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है, जिसके लिए देश में 2,000 से अधिक जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाएं जनता के लिए खोली गई हैं, ताकि लोग जब चाहें नाममात्र की लागत पर अपने पानी के नमूनों की जांच करवा सकें। ओडिशा में 77 जल परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं।

2019 में शुरू हुई थी योजना
वर्ष 2019 में मिशन की शुरुआत में देश के कुल 19.20 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) परिवारों के पास नल के पानी की आपूर्ति थी। कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद मिशन के शुभारंभ के बाद से 5.51 करोड़ (28.67 प्रतिशत) से अधिक घरों को नल के पानी की आपूर्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में, 8.74 करोड़ (45.51प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से पीने योग्य पानी मिलता है।

ये प्रदेश बने मिसाल
गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, पुद्दुचेरी और हरियाणा 'हरघर जल' राज्य / केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं यानी 100 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के पानी की आपूर्ति है। प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत के बाद, मिशन का आदर्श वाक्य है कि 'कोई भी छूटा नहीं है' और हर ग्रामीण परिवार को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाता है। वर्तमान में 84 जिलों के प्रत्येक घर और 1.30 लाख से अधिक गांवों में नल से पानी की आपूर्ति हो रही है।

यह भी पढ़ें
उपभोक्ताओं की शिकायतों के जल्द समाधान के लिए केंद्र सरकार ने आयोगों के क्षेत्र अधिकार किए तय
Save Tiger: देश में 6% की रेट से बढ़ रहे बाघ; हर साल 98 की मौत, सरकार ने मीडिया की रिपोर्ट को गलत बताया
Exclusive Photos: पीएम मोदी के 21 यादगार फोटो, कभी आशीर्वाद लिया तो कभी हौसला बढ़ाते नजर आए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल