बिहार के जाति सर्वेक्षण के विरोध से क्यों पीछे हट गया केंद्र? सुप्रीम कोर्ट में दिया यह हलफनामा

बिहार के जातिगत सर्वेक्षण को लेकर पूरे देश में बहस तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देकर कहा था कि इस तरह के सर्वेक्षण करने की अनुमति केवल केंद्र सरकार के पास है।

Bihar Cast Survey. केंद्र सरकार ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बिहार के जाति सर्वेक्षण पर अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। केंद्र ने एक त्रुटि का हवाला देते हुए ऐसा किया है। इससे पहले केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि इस तरह के सर्वे कराने की अनुमति सिर्फ केंद्र के पास है। हालांकि इसके बाद बिहार का जाति सर्वे सुर्खियों में आ गया था और देश भर में इसे लेकर बहस तेज हो गई थी।

अपने बयानों से क्यों पीछे हटी केंद्र सरकार

Latest Videos

केंद्र द्वारा बिहार जाति सर्वेक्षण का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा जारी करने के कुछ ही घंटों बाद उसने 'अनजाने में हुई त्रुटि' का हवाला देते हुए अपने पिछले बयानों से पीछे हटने का फैसला किया है। केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि संबंधित कानून के तहत जनगणना कराने का अधिकार केवल उसे है, क्योंकि यह विषय संविधान की संघ सूची के अंतर्गत आता है। बिहार में जाति सर्वेक्षण को हरी झंडी देने के लिए पटना हाई कोर्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह के संबंध में दायर एक हलफनामे में केंद्र ने कहा कि भारत संघ एससी/एसटी के उत्थान के लिए सभी तरह की कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अब केंद्र सरकार ने वापस लिया हलफनामा

केंद्र ने जल्द ही अपना हलफनामा वापस लेने का फैसला किया है। केंद्र ने कहा कि बिहार के जाति सर्वे का विरोध करने वाले कुछ पैराग्राफ 'अनजाने में रह गए' थे और केंद्र सरकार अब इसे वापस लेना चाहती है। सरकार द्वारा दायर नए हलफनामे में कहा गया है कि जनगणना एक वैधानिक प्रक्रिया है और जनगणना अधिनियम 1948 द्वारा शासित होती है। इसमें कहा गया है कि जनगणना का विषय सातवीं अनूसूची की प्रविष्टि 69 के तहत संघ सूची में शामिल है।

क्या कहता है जनगणना अधिनियम

जनगणना अधिनियम की धारा 3 में कहा गया है कि केंद्र सरकार, आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना द्वारा इस अधिनियम का विस्तार करने वाले क्षेत्रों के पूरे या किसी भी हिस्से में जनगणना करने के अपने इरादे की घोषणा कर सकती है। जब भी वह इसे आवश्यक समझे या ऐसा करना वांछनीय लगे तो जनगणना की जाएगी। फिलहाल केंद्र का रुख वापस लेना ऐसे समय आया है जब पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं।

यह भी पढ़ें

बेंगलुरू से संदिग्ध आतंकी जुनैद अहमद का करीबी गिरफ्तार, लूट-हत्या सहित 17 मामलों में रहा शामिल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute