अब 8 हफ्ते बाद लगेगी Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज, अभी 28 दिन बाद लगता था दूसरा टीका

भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन Covishield को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज 6-8 हफ्ते के बाद लगाई जाएगी। अभी दोनों डोजों के बीच अंतर 28 दिन का था। यानी वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती थी। 

नई दिल्ली. भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन Covishield को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज 6-8 हफ्ते के बाद लगाई जाएगी। अभी दोनों डोजों के बीच अंतर 28 दिन का था। यानी वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती थी। 

केंद्र सरकार के मुताबिक, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन की दूसरी डोज 6- 8 हफ्तों के बीच दी जाएगी, तो ज्यादा असरदार होगी। वहीं, अब सभी राज्यों को इस फैसले को मानना होगा। 

Latest Videos

पिछले 24 घंटे में 46,951 केस आए
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए। वहीं, 21,180 लोग ठीक हुए। जबकि 212 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1,16,46,081 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,11,51,468  लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 3,34,646 एक्टिव केस हैं। जबकि 1.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

पिछले 7 दिन में  2.60 लाख केस मिले
भारत में तेजी से कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 1 हफ्ते में देश में 2.60 लाख केस मिले हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में यह 67% अधिक हैं। 15 से 21 मार्च के बीच देश में 2 लाख 60 हजार 561 मामले सामने आए। इससे पहले 8 से 14 मार्च के बीच 1 लाख 55 हजार 887 मरीजों की पहचान हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts