अब 8 हफ्ते बाद लगेगी Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज, अभी 28 दिन बाद लगता था दूसरा टीका

Published : Mar 22, 2021, 06:51 PM IST
अब 8 हफ्ते बाद लगेगी Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज, अभी 28 दिन बाद लगता था दूसरा टीका

सार

भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन Covishield को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज 6-8 हफ्ते के बाद लगाई जाएगी। अभी दोनों डोजों के बीच अंतर 28 दिन का था। यानी वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती थी। 

नई दिल्ली. भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन Covishield को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज 6-8 हफ्ते के बाद लगाई जाएगी। अभी दोनों डोजों के बीच अंतर 28 दिन का था। यानी वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती थी। 

केंद्र सरकार के मुताबिक, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन की दूसरी डोज 6- 8 हफ्तों के बीच दी जाएगी, तो ज्यादा असरदार होगी। वहीं, अब सभी राज्यों को इस फैसले को मानना होगा। 

पिछले 24 घंटे में 46,951 केस आए
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए। वहीं, 21,180 लोग ठीक हुए। जबकि 212 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1,16,46,081 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,11,51,468  लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 3,34,646 एक्टिव केस हैं। जबकि 1.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

पिछले 7 दिन में  2.60 लाख केस मिले
भारत में तेजी से कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 1 हफ्ते में देश में 2.60 लाख केस मिले हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में यह 67% अधिक हैं। 15 से 21 मार्च के बीच देश में 2 लाख 60 हजार 561 मामले सामने आए। इससे पहले 8 से 14 मार्च के बीच 1 लाख 55 हजार 887 मरीजों की पहचान हुई थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?