अमेरिका की चाबहार पोर्ट को लेकर दिए चेतावनी के बाद बोले एस जयशंकर, कह दी इतनी बड़ी बात, जिसे सुनकर US को लगेगी मिर्ची

भारत और ईरान के बीच हाल ही में चाबहार बंदरगाह को लेकर 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत भारत अगले 10 सालों तक ईरानी बंदरगाह को ऑपरेट करेगा।

Chabahar Port Deal: भारत और ईरान के बीच हाल ही में चाबहार बंदरगाह को लेकर 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत भारत अगले 10 सालों तक ईरानी बंदरगाह को ऑपरेट करेगा। ये भारत को ईस्ट एशिया तक बिजनेस के क्षेत्र में पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। इस डील के बाद अमेरिका ने भारत को चेतावनी दी थी कि ईरान के साथ व्यापारिक सौदे करने वाले किसी भी देश को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद मंगलवार (14 मई) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को दो टूक में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और इसके बारे में छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए। अमेरिका भी पहले चाबहार पोर्ट को लेकर सरहाना कर चुका है।

 

Latest Videos

 

एस जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि हमारा चाबहार बंदरगाह के साथ एक लंबा जुड़ाव था, लेकिन हम कभी भी लंबे समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सके थे। इसकी वजह ये थी कि इसमें कई तरह की प्रॉब्लम थी। आखिरकार हम इसे सुलझाने में सफल हो गए और एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर करने में कामयाब हुए। हम बिना किसी दीर्घकालिक समझौते के बंदरगाह का संचालन नहीं सकते थे, लेकिन अब हम ऐसा कर सकते हैं।

कहां स्थित है चाबहार बंदरगाह?

चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी पर ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है। इसे भारत ने साल 2003 में डेवलप करने का प्रस्ताव रखा था। ये भारतीय सामानों को अफगानिस्तान और मध्य तक पहुंचने के लिए एक प्रवेश द्वार प्रदान करेगा। इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था कि हम अवगत हैं कि ईरान और भारत ने चाबहार बंदरगाह के संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मैं भारत सरकार को चाबहार बंदरगाह के साथ-साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों के संबंध में अपनी विदेश नीति के लक्ष्यों के बारे में बात करने दूंगा।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के चूड़ियां पहनाने वाले बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, दे दी गीदड़ भभकी, जानें क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar