हिरासत के पहले दिन चैतन्यानंद सरस्वती ने की इस चीज की डिमांड, लॉकअप में CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर

Published : Sep 29, 2025, 10:37 AM IST
Chaitanyananda Saraswati In Police Custody

सार

Chaitanyananda Saraswati Police Custody: चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हिरासत में उनका पहले दिन बाबा ने खाने-पीने में कुछ विशेष चीजों की मांग की।

Chaitanyananda Saraswati Police Custody: 16 छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कोर्ट से सीधे वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाए गए चैतन्यानंद से यहां पूछताछ जारी है। हिरासत के पहले दिन पुलिस स्टेशन में रहने के दौरान बाबा ने फल और अन्य चीजों की मांग की। बाद में उन्हें फल और पानी दिया गया।

पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा चैतन्यानंद सरस्वती

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाए जाने के बाद डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान चैतन्यानंद अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे हैं। चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया है। पुलिस उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर रही है। लॉकअप में उन्हें सोने के लिए चादर और कंबल दिया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस का स्टाफ मौजूद रहेगा।

5 दिन की पुलिस हिरासत में है आरोपी

अभी आरोपी स्वामी 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। उनके एक दोस्त ने कहा कि पीड़ित छात्राओं और दोस्तों से बात करने पर सभी को राहत मिली है कि आरोपी गिरफ्तार हो गया है, लेकिन अभी पूरी तरह संतुष्टि नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो केवल आधा मामला सामने आया है, पूरी कहानी अब भी सामने आनी बाकी है। आरोप गंभीर और गंभीर उत्पीड़न से भी आगे तक के हैं।

यह भी पढ़ें: कमरा नंबर 101 था चैतन्यानंद का अड्डा, आखिरी लोकेशन पर थी पुलिस की नजर, 3 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

रात में छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता था चैतन्यानंद

पीड़िता ने बताया था कि चैतन्यानंद सरस्वती कथित तौर पर रात में छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता था, उन्हें अश्लील संदेश भेजता था और विरोध करने पर पढ़ाई में फेल होने की धमकी देता था। इसके अलावा, उसने छात्राओं पर नजर रखने के लिए छात्रावास में और बाहरी बाथरूमों में भी गुप्त कैमरे लगवाए थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे